बाइक

इस वजह से 2 करोड़ में बिक रही है Ktm की ये बाइक, बाइक न चलाने वाले भी चाहेंगे खरीदना

कंपनी ने अपनी एक जोड़ी KTM RC16 MotoGP बाइकों को नीलाम करने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने 250,000 यूरो

Dec 19, 2018 / 02:11 pm

Pragati Bajpai

इस वजह से 2 करोड़ में बिक रही है Ktm की ये बाइक, बाइक न चलाने वाले भी चाहेंगे खरीदना

नई दिल्ली : स्पोर्टस और रेसिंग बाइक की चर्चा हो तो ktm का नाम आना स्वाभाविक है। इस कंपनी ने अपने बेहतरीन बाइकों से दुनिया भर के बाइक लवर्स का दिल जीता है। अब इस बार कंपनी ने एक खास घोषणा की है, केटीएम अपनी मोटो जीपी रेसिंग बाइक को बेचने का ऐलान किया है।

केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ने अपनी मोटो जीपी सुपरबाइक को बेचने का फैसला किया है। यानि अब ऑफिशियली आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपनी एक जोड़ी KTM RC16 MotoGP बाइकों को नीलाम करने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने 250,000 यूरो (तकरीबन 2 करोड़ रुपये) की कीमत तय की है।

ये भी पढ़ें- बाइकर्स के बड़े काम की है ये 3 चीजें, भूलकर भी न करें दूर

अगर आपको एक बाइक के लिहाज से ये कीमत ज्यादा लग रही है तो हम इसके इतनी महंगी होने की वजह बताते हैं। दरअसल कंपनी इसके लिए न केवल आपको बाइकों का मालिकाना हक दे रही है बल्कि आपको केटीएम मोटो जीपी टीम की सदस्यता भी प्रदान करेगी। यानि कि इन बाइकों को खरीदने वालों को पैडोक का एक्सेस भी दिया जायेगा जिसकी मदद से वो कंपनी के आधिकारिक रेसर्स पॉल एस्पारगेरो और जॉन जार्को के साथ रेसिंग टूअर का मजा भी ले सकेंगे। जो कि 2019 में मोटो जीपी चैंम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- चाभी नहीं बल्कि फिंगर प्रिंट से स्टार्ट होगी Hyundai की ये कार, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

इतना ही नहीं इस कीमत में बाइक खरीदने वाले को रेस किट और साइन किया हुआ हेल्मेट भी दिया जायेगा। इसके अलावा दो ग्राहकों को रेड बुल एनर्जी स्टेशन मोटो जीपी का फुल एक्सेस भी दिया जायेगा। इस बारे में फिलहाल कंपनी ने बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जिन्हें भी दिलचस्पी हो वो rc16@ktm.com पर उनसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / इस वजह से 2 करोड़ में बिक रही है Ktm की ये बाइक, बाइक न चलाने वाले भी चाहेंगे खरीदना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.