इंजन और पावर:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की इस नई बाइक में 162सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता हैं और यही इंजन कंपनी की अन्य बाइक्स को भी पावर देता है। इस इंजन से 13.27 बीएचपी का पावर और 14.59 Nm का टार्क मिलता। ऐसा अनुमान है कि इस इंजन के साथ बाइक्स को बेहतर माइलेज मिल सकती है।
संभावित कीमत:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की इस नई बाइक की कीमत 1.15 लाख (ex-showroom) रुपये से शुरू हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि इसका नाम Honda SP160 होगा… इतना ही नहीं इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R और TVS Apache RTR 160 से होगा। एक के बाद एक टीजर कंपनी आये दिन पेश कर रही है, ऐसे में इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि नए मॉडल में वाकई दम हो सकता है।