scriptहोंडा ने फिर दिखाया नई बाइक का टीजर, इस बार शामिल होगा ये खास फीचर, TVS और Hero को देगी कड़ी टक्कर | Honda teases upcoming sp160bike with digital instrument cluster | Patrika News
बाइक

होंडा ने फिर दिखाया नई बाइक का टीजर, इस बार शामिल होगा ये खास फीचर, TVS और Hero को देगी कड़ी टक्कर

Honda New Bike: एक बार फिर होंडा ने अपनी नई मोटरसाइकिल का टीज़र जारी किया है, जिसको लेकर ग्राहकों के मन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि काफी समय से इस बाइक का इंतजार किया जा रहा है।

Aug 06, 2023 / 04:36 pm

Bani Kalra

honda_new_bike.jpg


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी आने वाली नई मोटरसाइकिल का टीज़र जारी किया है, जिसको लेकर ग्राहकों के मन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि काफी समय से इस बाइक का इंतजार किया जा रहा है। नए टीजर में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिखाया गया है जोकि ब्लू और वाइट कलर में देखने को मिलेगा और इसमें कई तमाम जानकारियां भी देखने को मिलने वाली हैं, जैसे इसमें राइडर्स के लिए टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडो रीडआउट और गियर पोजिशन इंडिकेटर हैं।

हालाकि कंपनी ने इस नए मॉडल के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह SP160 के नाम से बाइक होगी जोकि प्रीमियम ग्राहकों को लुभाएगी। वैसे इस नई मोटरसाइकिल के बारे में विशिष्ट विवरण अभी भी गुप्त हैं।


इंजन और पावर:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की इस नई बाइक में 162सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता हैं और यही इंजन कंपनी की अन्य बाइक्स को भी पावर देता है। इस इंजन से 13.27 बीएचपी का पावर और 14.59 Nm का टार्क मिलता। ऐसा अनुमान है कि इस इंजन के साथ बाइक्स को बेहतर माइलेज मिल सकती है।



संभावित कीमत:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की इस नई बाइक की कीमत 1.15 लाख (ex-showroom) रुपये से शुरू हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि इसका नाम Honda SP160 होगा… इतना ही नहीं इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R और TVS Apache RTR 160 से होगा। एक के बाद एक टीजर कंपनी आये दिन पेश कर रही है, ऐसे में इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि नए मॉडल में वाकई दम हो सकता है।


 

Hindi News / Automobile / Bike / होंडा ने फिर दिखाया नई बाइक का टीजर, इस बार शामिल होगा ये खास फीचर, TVS और Hero को देगी कड़ी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो