बाइक

सुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

इस स्कूटर में ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो शायद आपको किसी सुपरबाइक में ही मिलेंगे।

Aug 08, 2018 / 11:49 am

Vineet Singh

सुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने इंडोनेशिया में चल रहे GIIAS 2018 में अपने ताकतवर स्कूटर Honda फ़ोर्ज़ा 250 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Honda का ये स्कूटर आम स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। दरअसल ये एक मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो शायद आपको किसी सुपरबाइक में ही मिलेंगे।
आपकी सोच से भी ज्यादा सस्ती हुईं ये कारें, कंपनी दे रही है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट

मात्र 10 रुपये के टूथपेस्ट से नई जैसी चमक उठेगी आपकी पुरानी Bike, ऐसे करें इस्तेमाल
Honda के इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इस मैक्सी स्कूटर में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन भी दिया गया है जो इसे लुक्स के मामले में बेहद ख़ास बनाता है। कुल मिलाकर ये स्कूटर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये सुपरबाइक्स को भी फेल कर देगा।
बारिश के मौसम में कार की बदबू से निजात चाहिए तो ये तरकीब अपनाएं

मात्र 50 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं Renault और Maruti की ये कारें, ऑफर सीमित समय के लिए
Honda फ़ोर्ज़ा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस स्कूटर में 249cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 23.2 bhp की पावर और 24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस स्कूटर में ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है जो राइडर को हादसे से बचाता है।
इतनी ज्यादा मजबूत है टाटा की ये सस्ती suv, scorpio भी टकराएगी तो हो जाएगी चकनाचूर

आधे दाम में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी, आसान EMI का भी ऑप्शन

इसके अलावा Honda फ़ोर्ज़ा में एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है जो एयर टेंपरेचर और सर्विस वार्निंग शो करता है। बता दें कि अगर ये स्कूटर भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत तकरीबन 3.30 लाख होगी।
भारत में लॉन्च हुई टोयोटा की ये सस्ती धाकड़ कार, एबीएस और एयरबैग्स से है लैस

अब आपके घर आएगी AUDI, जानें क्या है कंपनी का पूरा ऑफर

Hindi News / Automobile / Bike / सुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.