ठंड की वजह से होती हैं ये कॉमन परेशानियाँ
स्कूटर के बेहद सुविधाजनक भी इसमें सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से कॉमन परेशानियाँ हो सकती हैं। इनसे राइडर को भी दिक्कत होती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में स्कूटर में होने वाली परेशानियों के बारे में।
1. बैट्री पावर का कम होना
स्कूटर में लगी बैट्री उसका एक बहुत ही अहम पार्ट होती है। बैट्री की मदद से ही स्कूटर को एनर्जी मिलती है, जिसका इस्तेमाल स्कूटर की मोटर, लाइट्स, कंट्रोलर और दूसरी कई एक्सेसरीज़ में होता है। पर सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से स्कूटर की बैट्री पावर कम हो जाती है। इससे स्कूटर के उन सभी पार्ट्स की परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिलती है जिन्हें बैट्री से एनर्जी मिलती है। ऐसे में राइडर को काफी दिक्कत होती है।
Aptera ने पेश की धूप से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार, 643 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज के साथ 4 सेकंड्स में पकड़ेगी 0-100Km की स्पीड
2. माइलेज होता है कम लोग स्कूटर्स को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इनका माइलेज शानदार होता है। शानदार माइलेज होने से पेट्रोल का खर्चा भी कम आता है और राइडिंग एक्सपीरियंस भी बेहतरीन रहता है। पर सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से स्कूटर का माइलेज भी कम हो जाता है। इससे राइडर को काफी दिक्कत होती है।
3. स्टार्ट करने में होती है परेशानी
सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से स्कूटर को स्टार्ट करने में भी परेशानी होती है। ये परेशानी सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों के दौरान ही होती है। इससे राइडर को काफी दिक्कत होती है।