scriptसिर्फ कार में ही नहीं, मोटरसाइकिल में भी होता है ABS फीचर, जानिए इसके फायदे | Benefits of ABS feature in motorcycles | Patrika News
बाइक

सिर्फ कार में ही नहीं, मोटरसाइकिल में भी होता है ABS फीचर, जानिए इसके फायदे

Benefits Of ABS In Motorcycles: एबीएस फीचर बेहद ही काम का फीचर होता है। एक समय था जब यह फीचर सिर्फ कार में ही मिलता था, पर अब ऐसा नहीं है। यह फीचर अब मोटरसाइकिल्स में भी मिलता है। इस फीचर के कई फायदे होते हैं जो अब कई मोटरसाइकिल्स में भी मिलते हैं।

Feb 16, 2023 / 01:51 pm

Tanay Mishra

motorcycle_riding_in_singapore.jpg

Motorcycle Riding in Singapore

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है। समय के साथ टेक्नोलॉजी भी काफी एडवांस हो गई है और इसका असर हर फील्ड में देखने को मिलता है। ऑटोमोबाइल फील्ड भी टेक्नोलॉजी से अछूती नहीं रही है। एक समय ऐसा था जब कुछ फीचर्स सिर्फ कार में ही मिलते थे, पर अब ऐसा नहीं है। आजकल गाड़ियों के कुछ फीचर्स मोटरसाइकिल्स में भी मिलते हैं जो बहुत ही काम के होते हैं। इन्हीं में से एक फीचर ABS है। एबीएस यानि की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। एक समय था जब यह सेफ्टी फीचर सिर्फ गाड़ियों में ही मिलता था पर पिछले कुछ सालों से एबीएस फीचर मोटरसाइकिल्स में भी मिलने लगा है। सेफ राइडिंग के लिए यह फीचर बेहद ही काम का होता है और इसके फायदे भी होते हैं।

बड़े फायदे का है एबीएस

कार के साथ ही मोटरसाइकिल में भी एबीएस फीचर बड़े काम का होता है और इसके फायदे भी होते हैं। आइए नज़र डालते हैं मोटरसाइकिल में एबीएस फीचर से होने वाले फायदों पर।

मोटरसाइकिल में ब्रेक्स लगाते समय लॉक नहीं होते टायर्स

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मोटरसाइकिल्स में ब्रेक्स लगाते समय टायर्स को लॉक नहीं होने देता। पुराने समय के ब्रेक्स से मोटरसाइकिल के टायर्स लॉक हो जाते थे, पर एबीएस की मदद से अब ऐसा नहीं होता। टायर्स के लॉक होने की वजह से मोटरसाइकिल के फिसलने की रिस्क रहती है। पर एबीएस फीचर के होने से मोटरसाइकिल के टायर्स अनलॉक रहते हैं और इस वजह से फिसलने की कोई रिस्क नहीं रहती।

abs_in_motorcycle.jpg


यह भी पढ़ें

ओवरस्पीडिंग है बेहद खतरनाक! जानिए इसके नुकसान

मोटरसाइकिल पर रहता है बेहतर कंट्रोल


एबीएस की मदद से राइडर का मोटरसाइकिल पर बेहतर कंट्रोल रहता है। मोटरसाइकिल राइड करते समय रोड पर इसका बैलेंस सही बनाए रखने के लिए और एक्सीडेंट से बचने के लिए बेहतर कंट्रोल होना ज़रूरी होता है और एबीएस की वजह से इसमें मदद मिलती है।

ब्रेक्स की कंडीशन रहती है बेहतर

एबीएस के होने से मोटरसाइकिल के ब्रेक्स की कंडीशन भी बेहतर रहती है। एबीएस के होने से मोटरसाइकिल के ब्रेक्स पर प्रहसरा कम पड़ता है और वो जल्दी घिसते भी नहीं। इस वजह से वो लंबे समय तक सही कंडीशन में बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें

गौतम अडानी को है लग्ज़री गाड़ियों का शौक, देखें उनका कलेक्शन

Hindi News / Automobile / Bike / सिर्फ कार में ही नहीं, मोटरसाइकिल में भी होता है ABS फीचर, जानिए इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो