bell-icon-header
बाइक

जल्द लॉन्च होगा बजाज V15 का पॉवरअप वेरिएंट, पॉवर शानदार लेकिन कीमत बजट में

इस बाइक के डिजाइन और इंजन सब बेमिसाल है लेकिन एक चीज जो सबसे ज्यादा खलती है वो है इस बाइक में abs की कमी।

Dec 20, 2018 / 03:02 pm

Pragati Bajpai

जल्द लॉन्च होगा बजाज V15 का पॉवरअप वेरिएंट, पॉवर शानदार लेकिन कीमत बजट में

नई दिल्ली : बजाज अपनी पॉवरफुल बाइक V15 को जल्द ही और दमदार अवतार में लॉन्च करने वाला है। वी15 का पावर अप नाम का ये वेरिएंट पुराने वाले से ज्यादा पॉवरफुल है। इस नए दमदार बजाज V15 पावर अप को 63,700 रुपए, एक्स-शोरूम की कीमत के साथ उतारा गया है। नई बाइक में 149.5cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन ही दिया गया है, लेकिन इसमें वर्तमान मॉडल से ज्यादा पावर मिलेगा।
दमदार इंजन के अलावा नया बजाज V15 पावर अप नए कलर ऑप्शन, बॉडी ग्राफिक्स और पीछे के पैसेंजर के लिए बैकरेस्ट आता है। इसके अलावा इसमें INS विक्रांत का आइकोनिक V लोगो अब भी फ्यूल टैंक की शोभा बढ़ा रहा है।
इंजन- बजाज वी15 पावर का इंजन 8000rpm पर 13PS का पावर और 6000rpm पर 13Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें पहले वाली बाइक के इंजन की तुलना में 1PS अधिक पावर और 0.3Nm ज्यादा टॉर्क मिलेगा।बजाज वी15 पावर में वन-डाउन, फोर-अप स्पोर्टियर गियरशिफ्ट पैटर्न दिया गया है।
इस बाइक के डिजाइन और इंजन सब बेमिसाल है लेकिन एक चीज जो सबसे ज्यादा खलती है वो है इस बाइक में abs की कमी। उम्मीद है कि फ्यूचर में ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ भी लॉन्च करेगी। बता दें कि अप्रैल 2019 से भारत में नए सेफ्टी नियम लागू होने जा रहे हैं जिसके तरह 125 सीसी से ऊपर की सभी बाइक्स में एबीएस देना अनिवार्य है।
इसका बाइक का कर्ब वेट 137 किलोग्राम है। इसीलिए इस बाइक को सिटी ट्रैफिक और हाइवे या ट्रिप हर जगह आराम से चला सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / जल्द लॉन्च होगा बजाज V15 का पॉवरअप वेरिएंट, पॉवर शानदार लेकिन कीमत बजट में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.