scriptनए बदलावों के साथ Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लॉन्च! जानिये कीमत | Bajaj Pulsar NS160 and NS200 launched check price to new features | Patrika News
बाइक

नए बदलावों के साथ Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लॉन्च! जानिये कीमत

Bajaj Pulsar: बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar NS160 और Pulsar NS200 के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि नई पल्सर में अपसाइड-डाउन फोर्क और ड्यूल चैनल ABS के साथ आती हैं।

Mar 14, 2023 / 09:04 pm

Bani Kalra

bajaj_auto.jpg

Bajaj Pulsar: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar NS160 और Pulsar NS200 के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि नई पल्सर में अपसाइड-डाउन फोर्क और ड्यूल चैनल ABS के साथ आती हैं। कीमत की बात करें तो 2023 Pulsar NS16 की कीमत 1.35 लाख रुपये है जबकि Pulsar NS200 की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन बाइक्स के डिजाइन में तो कुछ खास बदलाव नहीं किये गये हैं साथ ही इनके इंजन भी पहले वाले ही हैं। आपको बता दें कि बजाज ने चुपके से इन दोनों बाइक्स के अपडेट मॉडल पेश किये हैं। हालांकि, कंपनी ने इसकी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी थी। तो अगर अप भी इन दोनों बाइक्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इन दिनों के फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं…



इंजन और परफॉर्मेंस:

बात इंजन की करें तो बजाज Pulsar NS160 में 160.3cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जोकि 17bhp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं बजाज पल्सर NS200 में 199.5cc का इंजन लगा है जोकि 24bhp की पावर और 18.7Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। Bajaj Pulsar NS200 की बात करें तो ये मोटरसाइकिल 36kmpl का माइलेज देती है।



फीचर्स:

अपग्रेडेड सस्पेंशन और ABS के साथ Pulsar NS200 थोड़ी हल्की हो गई है। बाइक का वजन अब 159.5 किलोग्राम के मुकाबले 158 किलोग्राम है। Pulsar NS160 का कुल वजन 1 किलो बढ़कर 159 किलो हो गया है, लेकिन इसमें भी हल्के पहिये हैं। इन मॉडलों के आगमन के बारे में कुछ हफ्ते पहले ही लग गया था। हाल ही बजाज ने ब्राजील में डोमिनार ब्रांड के तहत अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ NS200 और NS160 को पेश किया।

यह भी पढ़ें: नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत

 

Hindi News / Automobile / Bike / नए बदलावों के साथ Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लॉन्च! जानिये कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो