लोगों ने बना रखा है अवैध रास्ता
लालगढ़-बीकानेर के बीच रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ दीवार होने के बावजूद लोगों ने करबला के पास दीवार को तोड़ कर अवैध रास्ता बना रखा है। यहां पटरियों का लेवल ऊंचा होने के कारण दुपहिया वाहन निकाल पाना मुश्किल होता है। इसके बावजूद लोग वाहन निकालते हैं। इस कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं।
शव की शिनाख्त नहीं
दूसरी ओर एक अन्य घटना में गाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।