News For Students: कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप भी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का मौका देने के लिए कहा है। खास बात यह है कि इसको लेकर विद्यार्थियों को क्रेडिट पॉइंट भी दिए जाएंगे।
बीकानेर•Feb 11, 2024 / 12:40 pm•
Akshita Deora
UGC Released New Draft: कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप भी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का मौका देने के लिए कहा है। खास बात यह है कि इसको लेकर विद्यार्थियों को क्रेडिट पॉइंट भी दिए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को भी मिल सकेगा। साथ ही पढ़ाई के बाद तुरंत नौकरी की संभावना भी कई गुणा तक बढ़ जाएगी। इसको लेकर नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी, जो इंटर्नशिप के लिए संस्थानों का चयन करेंगे।
विवि से जुड़े जानकारों के अनुसार, यूजीसी की गाइडलाइंस में छात्रों को पेड इंटर्नशिप की पेशकश करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसे इंडस्ट्री की ओर से चलाए जाने वाले कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम के तहत भी लिया जा सकता है। इस नए कदम से पढ़ाई में उद्योगों की आवश्यकता अनुसार, नए पाठ्यक्रम शामिल किया जा सकते हैं।
इनको किया शामिल
जानकारी के मुताबिक, यूजीसी की ओर से अंडर ग्रेजुएट लेवल पर स्टूडेंट्स को रिसर्च और इंटर्नशिप से जोड़ने के लिए 16 क्षेत्रों को चुना गया है। इसमें एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, आईटी आदि के साथ व्यापार व कृषि क्षेत्र, इकोनॉमी-बैंकिग क्षेत्र, लाजिस्टिक, हैंडीक्राफ्ट, आर्ट, डिजाइन और संगीत का क्षेत्र, हेल्थ केयर और लाइफ साइंस, पर्यटन और उससे जुड़ी सुविधाओं वाला क्षेत्र, मानवाधिकार, संचार, शिक्षा, पर्यावरण, कॉमर्स, मध्यम व छोटे उद्योग, रिटेल, खेल और फिजिकल एजुकेशन आदि शामिल हैं।
Hindi News / Bikaner / UGC ने जारी किया नया ड्राफ्ट, विद्यार्थियों के लिए आई खुशखबरी, ये 16 क्षेत्र खोलेंगे रोजगार के द्वार