scriptपाकिस्तानी महिला ने जयपुर की अनिता बन कैंटीन संचालक से करवाई जासूसी, लीक की खुफिया सूचनाएं | This is how a Rajasthan youth became a traitor | Patrika News
बीकानेर

पाकिस्तानी महिला ने जयपुर की अनिता बन कैंटीन संचालक से करवाई जासूसी, लीक की खुफिया सूचनाएं

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ठेके पर केंटीन चलाने वाले युवक विक्रम सिंह के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के चौंकाने वाले तरीके का खुलासा हुआ है।

बीकानेरFeb 28, 2024 / 09:36 am

Supriya Rani

bikaner.jpeg

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ठेके पर केंटीन चलाने वाले युवक विक्रम सिंह के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के चौंकाने वाले तरीके का खुलासा हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लाखासर गांव का रहने वाला यह युवक करीब एक साल पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलीजेंस ऑपरेटिव एजेंट) के सम्पर्क में आया। इसके बाद सालभर में तीन हजार से ज्यादा ऑडियो-वीडियो कॉल व मैसेज करने के रिकॉर्ड मिले हैं।

 

 

मिलिट्री इंटेलीजेंस ने दो दिन पहले विक्रम को महाजन फायरिंग रेंज से दस्तयाब किया था। इसके बाद जयपुर में संयुक्त पूछताछ में इसके आईएसआई के लिए सामरिक महत्व की सूचनाएं लीक करने के पुख्ता साक्ष्य मिले। जिस पर विशेष पुलिस थाना जयपुर में भारतीय शासकीय गुप्त अधिनियम 1923 की धाराओं में विक्रम सिंह के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया। मिल्ट्री इंटेलीजेंस जयपुर की टीम ने राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस विंग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।

 

 

 

 

 

एजेंसियों ने विक्रम के मोबाइल को खंगाला तो उसमें एक हजार के करीब ऑडियो-वीडियो कॉल, तीन हजार से ज्यादा वाट्सअप मैसेज और वॉयस नोट का आदान-प्रदान किया गया है। इसी के साथ कुछ फोटो और वीडियो भी महिला को भेजे गए हैं। जिन्हें विक्रम ने अपने मोबाइल से डिलिट कर रखे हैं। कुछ न्यूड वीडियो कॉल के साथ बीस से ज्यादा महिला के अश्लील वीडियो भी मोबाइल में मिले हैं।

 

 

 

 

 

सूत्रों के मुताबिक विक्रम ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि करीब एक साल पहले वाट्सअप पर एक महिला का कॉल आया। उसने खुद को जयपुर की अनिता बताते हुए परिचय दिया और उसका नम्बर एक्स सर्विसमेन से मिले होने की बात की। विक्रम से एक-दो बार साधारण बात करने के बाद इस महिला ने वाट्सअप पर वीडियो और ऑडियो कॉल करनी शुरू कर दी। जानकारों के अनुसार, पाक थ्री डब्ल्यू (वाइन, वुमेन, वैल्थ) का लालच देकर जासूसी करवाता है। इस मामले में डबल डब्ल्यू यानी वुमेन (महिला से अश्लील चेटिंग) और वैल्थ (धन) का लालच सामने आया है। महिला ने विक्रम को खाते में दो बार यूपीआई से पैमेंट भेजा है।

 

 

 

 

 

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी (हैंडलर्स) की ओर से महिला पीआईओ को टास्क दी जाती थी। वह अपने जाल में फांसे भारतीय युवक विक्रम के जरिए यह टास्क पूरा करती थी। अनिता (छदम नाम) के साथ एक अन्य पाकिस्तानी महिला अवनीत से भी विक्रम ने बातचीत की है। इसी के साथ जिस भारतीय नम्बर का वाट्सअप पर यह महिलाएं उपयोग कर रही थी, उससे क्षेत्र के कुछ और लोगों से भी सम्पर्क किया हुआ है। इनकी पड़ताल भी खुफिया एजेंसी कर रही है।

 

 

सेना की ये सूचनाएं की लीक-

 

 

– सेना के मूवमेंट, नई युनिट के महाजन में डेपुट होने की सूचनाएं।
– सैन्य अधिकारियों के दौरे।
– दुनियाभर की सेनाओं के यहां आकर भारतीय सेना के साथ अभ्यास।
– भारत में निर्मित नए हथियारों के ट्रायल की जानकारी।
– टैंक, हथियार और सर्विलांस उपकरणों की सूचना।

Hindi News / Bikaner / पाकिस्तानी महिला ने जयपुर की अनिता बन कैंटीन संचालक से करवाई जासूसी, लीक की खुफिया सूचनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो