scriptराज्य सरकार ने दिए निकम्मे कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश | The state government gave Mandatory retirement order to Unsatisfactory personnel | Patrika News
बीकानेर

राज्य सरकार ने दिए निकम्मे कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश

असंतोषजनक कार्य अथवा अकर्मण्य, कार्य करने में असक्षम, संदेहास्पद हैं और जन हितार्थ आवश्यक उपयोगिता खो चुुके कर्मचारियों को सरकार अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जा रही है|

बीकानेरJun 16, 2017 / 11:15 am

अनुश्री जोशी

Retirement

Retirement

सरकार एेसे राज्य कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जा रही है, जिनका कार्य असंतोषजनक है अथवा अकर्मण्य, कार्य करने में असक्षम, संदेहास्पद हैं और जन हितार्थ आवश्यक उपयोगिता खो चुुके हैं। 

कार्मिक विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को एेसे 15 वर्ष की सरकारी सेवा कर चुके या 50 वर्ष की आयु पूरी होने वाले (जो भी पहले हो) कर्मचारी-अधिकारियों को तीन माह का नोटिस देकर अथवा तीन माह के वेतन भत्तों का भुगतान कर तुरंत प्रभाव से राज्य सेवा से अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेश दिए हैं।
 मुख्य सचिव ओपी मीना की ओर से जारी आदेश के तहत सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभाग में एेसे कार्मिकों व अधिकारियों की स्क्रीनिंग करनी होगी तथा तीन माह में अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई पूरी कर कार्मिक विभाग को जानकारी देनी होगी। 

Hindi News / Bikaner / राज्य सरकार ने दिए निकम्मे कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो