शहर के गली-मोहल्लों और चौक-चौराहे तथा बाजार घेवर-फीणी की खुशबू से महकने लग गए है। सर्दी की दस्तक के साथ ही स्थायी और अस्थायी दुकानों पर इनके बनने और लोगों की ओर से इनका स्वाद चखने का क्रम प्रारंभ हो गया है। शहर में मकर संक्रांति के अवसर पर बहन-बेटियों के ससुराल घेवर-फीणी भेजने की परंपरा है। लोग घेवर-फीणी का दान-पुण्य भी करते है। कई आकार के साथ चासनी लगे, रबड़ी घेवर और नमकीन घेवर की बिक्री का क्रम प्रारंभ हो गया है।
बीकानेर•Dec 16, 2024 / 09:26 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / तैयार होने लगे घेवर-फीणी, खुशबू की महक और चख रहे स्वाद