script#Alert हर विद्यार्थी का #Adharcard बनाना जरूरी | student adhar card in bikaner | Patrika News
बीकानेर

#Alert हर विद्यार्थी का #Adharcard बनाना जरूरी

राज्य की सभी माध्यमिक,उच्च माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों में पढऩे वाले हर छात्र छात्रा का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करने को कहा है।

बीकानेरDec 30, 2016 / 10:40 am

अनुश्री जोशी

adhar card

adhar card

अब सरकारी स्कूल में पढऩे वाले हर विद्यार्थी का आधार कार्ड बनेगा। शिक्षा ग्ऱुप-6 की उप शासन सचिव आभा बेनीवाल ने माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को निर्देश देते हुए

 राज्य की सभी माध्यमिक,उच्च माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों में पढऩे वाले हर छात्र छात्रा का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करने को कहा है। आदेशों के तहत संस्था प्रधानों को जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं 
उन्हे या तो शिविर स्थल पर ले जाकर आधार कार्ड बनाने होंगे या फिर स्कूल में जिला प्रशासन से सम्पर्क कर शिविर का आयोजन कराना होगा। इसके बाद आधार कार्ड के नम्बर शाला दर्शन व शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
हालांकि आदेशों में समय सीमा निर्धारित नही की गई है लेकिन फिर भी शीतकालीन अवकाशों के बाद स्कूलों के विद्यार्थियों की भीड़ आधार कार्ड केन्द्रों पर बढ़ेगी।

Hindi News / Bikaner / #Alert हर विद्यार्थी का #Adharcard बनाना जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो