scriptश्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, निशान साहिब की सेवा | Start of Shri Akhand Patha Sahib, service of Nishan Sahib | Patrika News
बीकानेर

श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, निशान साहिब की सेवा

गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

बीकानेरJan 19, 2021 / 10:11 am

Vimal

श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, निशान साहिब की सेवा

श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, निशान साहिब की सेवा

बीकानेर. गुरु गोबिन्द सिंह के 354 वें प्रकाशोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। सोमवार को रानी बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री अखण्ड पाठ साहिब सुबह 11.15 बजे शुरू हुआ। भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब 20 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरूविन्द्र सिंह के अनुसार धार्मिक कार्यक्रमों के तहत सोमवार को गुरुद्वारा में 80 फुट के निशान साहिब की सेवा हुई और चोला बदली हुई। सेवादारों ने पारम्परिक रूप से आस्था व श्रद्धा भाव के साथ चोला बदली की। इस अवसर पर सत्संग कीर्तन का आयोजन हुआ। गुरुद्वारा में 20 जनवरी को सुबह 11 .30 बजे से 1. 30 बजे तक मुख्य दीवान का आयोजन होगा। शब्द कीर्तन गायन व गुरु इतिहास पर व्याख्यान होगा। गुरु का अटूट लंगर बरतेगा।


गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़ में गुरु गोबिन्द सिंह का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के अनुसार 20 जनवरी को सुबह 10 बजे भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब होगा। 10 . 30 बजे से 1 . 30 बजे तक कीर्तन होगा। इस अवसर पर भोग व अरदास तथा गुरु का अटूट लंगर बरतेगा।

Hindi News / Bikaner / श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, निशान साहिब की सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो