रोडवेज आगार प्रबंधक ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर उनके समक्ष कार्य योजना रखी। प्रबंधक ने निगम आयुक्त को बताया कि परिसर में जाम पड़ी सीवरेज, साफ-सफाई व रंग-रोगन कराने के लिए 80 हजार रुपए का अनुमानित खर्च आएगा।
बस स्टैण्ड पर सीवरेज जाम के साथ ही सड़कों की स्थिति भी खराब है। कई जगह से सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इसको दुरुस्त कराने के लिए रोडवेज प्रशासन के पास बजट का अभाव है। अब रोडवेज प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन से साफ-सफाई कराने का आग्रह किया है।
नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर प्रस्तावित सर्वेक्षण के तहत आयुक्त ने जानकारी मांगी है। इस कार्य के लिए अनुमानित बजट बनाकर निगम को दे दिया है।
रवि सोनी, आगार प्रबंधक
बीकानेर से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार से चलाई जएगी। गाड़ी संख्या १४७१७ बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 23.05 बजे रवाना होकर मंगलवार 15.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस हरिद्वार से प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे रवाना होकर रविवार को 07.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 05 साधारण श्रेणी तथा 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम के लिए पहली ट्रेन सोमवार को अपराह्न 3.40 बजे बीकानेर स्टेशन से रवाना होगी। इसमें संभाग से 584 वरिष्ठ नागरिक यात्रा करेंगे। सहायक आयुक्त ओ.पी. पालीवाल ने बताया कि इसमें बीकानेर से 216, चूरू से 132, हनुमानगढ़ से 158, श्रीगंगानगर से 78 यात्री यात्रा करेंगे।
इसके अलावा चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से तिरुपति के लिए 14 दिसंबर को ट्रेन रवाना होगी।