देशभर से आते है श्रद्धालु
कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को होने वाली 12 कोसी ओरण परिक्रमा में बीकानेर और राजस्थान ही नहीं देशभर से श्रद्धालु आते है और इसमें शामिल होते है। प्रन्यास अध्यक्ष के अनुसार ओरण परिक्रमा में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। पूरे साल श्रद्धालु १२ कोसी ओरण परिक्रमा का इंतजार करते है और इस पवित्र ओरण परिक्रमा में श्रद्धाभाव के साथ शामिल होते है।
दीप प्रज्जवलन और प्रसाद वितरण पर रोक
प्रन्यास अध्यक्ष के अनुसार कोरोना ( corona) के कारण श्री करणी ओरण परिक्रमा मार्ग में एवं मंदिर के आस पास दीप प्रज्जवलित करने की मनाही रहेगी। श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग मेंं लंगर अथवा अन्य प्रसाद वितरण पर रोक रहेगी। परिक्रमा मार्ग में किसी तरह की दुकान अथवा ढाबा लगाने की मनाही रहेगी व टेंट लगाने पर भी रोक रहेगी। परिक्रमा मार्ग में दुपहिया वाहन, ऊंटगाडा आदि ले जाने की मनाही रहेगी। कोरोना को लेकर लागू की शर्तो के उल्लंघन करने पर प्रशासन की ओर से कानूनी कार्यवाही की जाएगी।