scriptBikaner Crime News: मजदूरी के लिए निकले युवक के पैर बांध नहर में फेंका, 7 दिन बाद मिला शव | man tied up and thrown into the canal, died | Patrika News
बीकानेर

Bikaner Crime News: मजदूरी के लिए निकले युवक के पैर बांध नहर में फेंका, 7 दिन बाद मिला शव

Bikaner Crime: मजदूरी के लिए निकले युवक का बज्जू के पास नहर में पैर बंधा शव मिला। दस दिसंबर को नाल थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बीकानेरDec 17, 2024 / 08:05 pm

Suman Saurabh

man tied up and thrown into the canal, died

Demo Photo

बीकानेर। सप्ताहभर पहले मजदूरी के लिए निकले युवक का सोमवार को बज्जू के पास नहर में पैर बंधा शव मिला। पांच युवकों पर हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई गई है। जयमलसर गांव निवासी मृतक के पिता गुरुदयाल सिंह पुत्र धर्मसिंह बावरी की रिपोर्ट पर हरबंशसिंह बावरी, दीपक, सुनील, कृष्ण बावरी, गणेश बावरी के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने और बाद में दोनों पैर बांधकर नहर में फेंकने के आरोप में नाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
नाल पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा ओमप्रकाश जयमलसर गांव में ढाणी बनाकर रहता है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पिछले कई दिनों से वह हरबंशसिंह बावरी के खेत में मजदूरी कर रहा था। तीन दिसंबर को हरबंश सिंह का बेटा दीपक बाइक लेकर ओमप्रकाश की ढाणी आया और उसे अपने साथ मूंगफली निकालने के लिए ले गया। उसके बाद वह वापस घर नहीं आया। तब परिवादी ने हरबंश सिंंह व उसके बेटों से ओमप्रकाश के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

सप्ताहभर पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी

परिवादी ने बेटे ओमप्रकाश की खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला तो दस दिसंबर को नाल थाने में ओमप्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। परिवादी का बेटा जीतसिंह व लक्ष्मणसिंह अपने भाई ओमप्रकाश की तलाश करते हुए सोमवार को बज्जू गए तो पता चला कि एक शव सीएचसी बज्जू की मोर्चरी में रखा हुआ है। वहां जाकर देखा तो वह शव ओमप्रकाश का था। उसका शव नहर में मिला। मृतक के दोनों पैर उसके सिर पर बांधने वाले गमछे से कसकर बांधे हुए थे।

शव परिजनों को सौंपा, जांच शुरू

नाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें

पानी के टैंक में डूबने से सरकारी शिक्षक की मौत, बाहर पड़ी थी चप्पल और शॉल, परिवार में मचा कोहराम

Hindi News / Bikaner / Bikaner Crime News: मजदूरी के लिए निकले युवक के पैर बांध नहर में फेंका, 7 दिन बाद मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो