रामा-श्यामा कर लिया आशीर्वाद शुक्रवार को धन की देवी लक्ष्मी के पूजन के बाद शनिवार को रामा-श्यामा का दौर चला। बड़े-बुजुर्गों के चरणों में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करने का सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा। इस दौरान घरों पर दिन भर घर, परिवार, गली-मोहल्ले के लोगों के पहुंचने और उनके स्वागत-सत्कार का क्रम चलता रहा। मिठाइयों, नमकीन इत्यादि की मनुहार चलती रही। बच्चों में विशेष उत्साह रहा। रामा श्यामा के लिए पहुंचे बच्चों को टॉफिया, बिस्किट, उपहार, नगद राशि इत्यादि दी गई।
कलम-दवात पूजन आज श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा की ओर से यम द्वितीया पर कलम-दवात पूजन का आयोजन किया जाएगा। सचिव जितेन्द्र माथुर के अनुसार कलम दवात पूजन श्री चित्रगुप्त भवन रानी बाजार में शाम 5.30 बजे होगा। मुय अतिथि सत्य नारायण माथुर होंगे। अध्यक्षता डॉ. ओ पी श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर समाज के वार्षिक स्थापना समारोह पर चर्चा की जाएगी। संगठन सचिव नवीन माथुर के अनुसार कलम-दवात पूजन व स्थापना समारोह चर्चा में समाज के लोग शामिल होंगे।
बहनें भाइयों के लिए करेंगी मंगल कामनाएं दीपोत्सव के आखिरी चरण में रविवार को भाई दूज पर्व मनाया जाएगा। बहने अपने भाइयों के ललाट पर कुमकुम-अक्षत से तिलक कर मुंह मीठा करवाएगी और अपने भाइयों के लिए मंगल कामनाएं करेगी। भाई दूज पर शुभ मुहूर्त में बहने पारंपरिक वस्त्र-आभूषणों से सज-धज कर भाइयों के ललाट पर कुमकुम-अक्षत तिलक करेगी। यम द्वितीया पर जमना नदी में भाई-बहन के स्नान करने के विशेष महत्व के कारण शहर से बड़ी संया में श्रद्धालु बसों, रेल से मथुरा गए है।