scriptराजस्थान में नए जिले रद्द होने से शिक्षकों का बदला भूगोल, 88 हजार टीचर के तबादले पर लटकी तलवार | rajasthan new districts cancellation effact on govt teachers, transfer of 88 thousand teachers | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में नए जिले रद्द होने से शिक्षकों का बदला भूगोल, 88 हजार टीचर के तबादले पर लटकी तलवार

राजस्थान में सरकार के नए जिले रद्द करने के निर्णय के बाद शिक्षकों के तबादलों पर तलवार लटक गई है।

बीकानेरJan 01, 2025 / 12:46 pm

Lokendra Sainger

rajasthan teacher transfer

rajasthan teacher transfer

बृजमोहन आचार्य। कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब आधा शिक्षा सत्र बीतने के बाद ही शिक्षकों का पदस्थापन किया जा सकेगा। हालांकि, उन शिक्षकों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है, जिन्होंने अपने गृह जिलों में आने के लिए चयन परीक्षा दी थी। उनका चयन भी हो गया, लेकिन अब सरकार ने प्रदेश में 9 जिलों को ही समाप्त कर दिया है।
ऐसे में चयनित शिक्षकों के घर आने का भूगोल ही बदल गया है। चयनित शिक्षकों के जनवरी में पदस्थापन आदेश जारी होने की संभावना है। प्रदेश के 3737 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 88 हजार शिक्षकों ने चयन परीक्षा दी थी सबसे बड़ी संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की थी, जिनके तबादले लंबे समय से नहीं हो रहे हैं।
इस रास्ते से उन्हें गृह या आस पास पदस्थापन मिलने की आस थी। लेकिन एक बार फिर उनके गृह जिले में जाने की उम्मीदों पर सरकार ने नवगठित जिलों की संख्या कम करके पानी फेर दिया। परीक्षा में 30 हजार शिक्षकों का चयन किया गया था। चयन के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था।

50 जिलों के हिसाब से मांगे थे आवेदन

जिस समय चयन परीक्षा लिए आवेदन मांगे गए थे, उस समय प्रदेश में 50 जिले थे। लिहाजा, गृह, जिलों में आने के लिए भी शिक्षकों ने आवेदन कर दिए थे। जब पदस्थापन देने का समय आया है, तो राज्य में
9 जिलों को समाप्त ही कर दिया। खत्म किए गए जिलों में आने के इच्छुक उन शिक्षकों का चयन किस आधार पर किस जिले में किया जाए, इसके लिए कोई रास्ता भी नहीं निकाला गया।
हालांकि, विभागीय सूत्रों का कहना है कि पदस्थापन देने से पहले विधिक राय ली जाएगी, ताकि बाद में कोई शिक्षक अदालत की शरण में न चला जाए।

यह भी पढ़ें

Ria Dabi-Tina Dabi का एक साथ प्रमोशन, इन 28 IAS को मिला नए साल का तोहफा

उम्मीदों पर फिर गया पानी

केस 1: थर्ड ग्रेड शिक्षक निर्मल खटाना 2019 से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलिया तहसील बेगूं जिला चितौड़गढ़ में कार्यरत हैं। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयन के लिए परीक्षा दी थी, ताकि वे अपने गृह जिले गंगापुरसिटी आ सकें, लेकिन अब गंगापुरसिटी जिले को समाप्त कर दिया गया।
केस 2: झालावाड़ के डग ब्लॉक में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेलकी के शिक्षक महेंद्र जारा 2019 से कार्यरत हैं। उन्होंने गृह जिले गंगापुरसिटी आने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए चयन परीक्षा दी थी। उनके चयन के लिए निर्धारित अंक भी हासिल कर लिए। गंगापुरसिटी जिले को समाप्त कर दिया है।
केस 3: राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा अजमेर में कार्यरत शिक्षक श्यामलाल माली का गृह जिला गंगापुरसिटी है। वे यहां पांच साल से कार्यरत हैं। उन्होंने अपने गृह जिले में आने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल की चयन परीक्षा दी थी। अंक भी 40 प्रतिशत से अधिक आए थे। इनकी उम्मीदों पर भी ग्रहण लग गया।

परीक्षा का परिणाम जारी, अब होगा पदस्थापन

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह ही अंग्रेजी में मजबूत करने के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों का ही पदस्थापन करना था। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने 25 अगस्त को परीक्षा आयोजित कराई। ताकि सितंबर तक परिणाम जारी कर उनका पदस्थापन किया जा सके, लेकिन बोनस अंकों को लेकर मामला अदालत में चला गया। गत दिनों अदालत के फैसले के बाद 23 दिसंबर को चयन परीक्षा का परिणाम जारी किया गया।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में नए जिले रद्द होने से शिक्षकों का बदला भूगोल, 88 हजार टीचर के तबादले पर लटकी तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो