scriptPAK सेना ने गिरफ्तार किए 97 आतंकी, नाकाम हुई बड़ी साजिश | Pakistan arrests 97 al-Qaeda and other militants | Patrika News
विदेश

PAK सेना ने गिरफ्तार किए 97 आतंकी, नाकाम हुई बड़ी साजिश

पाकिस्तान ने अलकायदा तथा लश्कर ए झांगवी से जुड़े 97 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकवादियों की जेल तोड़कर अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे को छुड़ाने की योजना थी। 

बीकानेरFeb 12, 2016 / 04:12 pm

पाकिस्तान ने अलकायदा तथा लश्कर ए झांगवी से जुड़े 97 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकवादियों की जेल तोड़कर अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे को छुड़ाने की योजना थी। 

सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनके विरुद्ध 2009 से 2015 के बीच पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे सहीत दो वायुसैनिक अड्डों तथा देश के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले का आरोप था। 

पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टीनेन्ट जनरल असीम बाजवा ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों में लश्कर ए झांगवी के नईम बोखारी, शब्बीर खां और अलकायदा के फारुक भट्टी शामिल हैं। बाजवा ने कहा,’हमारी जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय सभी आतंकवादी गुट एक दूसरे के सहयोग से पाकिस्तान में और अधिक हमलों की तैयारी कर रहे हैं। लश्कर ए झांगवी एक ऐसा आतंकवादी गुट है जिसकी विचारधारा इस्लामिक स्टेट से मिलती है।’ 

बाजवा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की योजना जेल पर धावा बोलकर डेनियल पर्ल के हत्यारे को छुड़ाने की थी। डेनियल की हत्या 2002 में की गई थी। वह पाकिस्तान में वालस्ट्रीट जर्नल के संवाददाता थे।

Hindi News / World / PAK सेना ने गिरफ्तार किए 97 आतंकी, नाकाम हुई बड़ी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो