यह है आंकड़ों की बानगी
पुलिस रेंज कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिले में वर्ष 2023 में अपहरण के 639 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 57 मामले झूठे निकले तो वर्ष वर्ष 2024 में अपहरण के 707 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 88 मामले झूठे निकल चुके हैं। वर्ष 2023 में बलात्कार के 732 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 254 मामले झूठे निकले तो वर्ष 2024 में बलात्कार के 673 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 301 मामले जांच में झूठे पाए गए हैं।वर्ष 2023 में लूट के 80 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से महज 4 मामले झूठे निकले तो वर्ष 2024 में लूट के 81 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से केवल 6 मामले जांच में झूठे पाए गए। वर्ष 2023 में हत्या के 188 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 36 मामले झूठे निकले तो वर्ष 2024 में हत्या के 186 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 29 मामले झूठे निकले। वर्ष 2023 में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के 72 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 27 मामले झूठे निकले तो वर्ष 2024 में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के 68 मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 23 मामले झूठे निकले। वर्ष 2024 के आंकड़े नवंबर माह तक के हैं।
हर साल बढ़ रहे झूठे मामले
पुलिस आंकड़ों की मानें तो वर्ष 2023 में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनपूगढ़ जिले में 18 हजार 606 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें से 3601 झूठे निकले। झूठे पाए गए मुकदमों में 166 के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासे पेश किए गए हैं। वर्ष 2023 में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनपूगढ़ जिले में 16 हजार 986 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें से 2836 झूठे निकले। झूठे पाए गए मुकदमों में 238 के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासे पेश किए गए हैं। वर्ष 2024 के आंकड़े नवंबर माह तक के हैं।संगीन मामले निकल रहे झूठे
पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार जैसे संगीन मामले जांच में झूठे पाए जाते हैं। जहां एक ओर अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी और झूठे मामले दर्ज होने की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसा नही है कि केवल पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मामले ही झूठे है। बल्कि न्यायालय की ओर से इस्तगासे के माध्यम से थानों में दर्ज होने वाले मामले भी आधे झूठे निकलते है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हर जिले में हर तरह के संगीन अपराधों के कई मामले झूठे निकलते हैं।कर रहे हैं कार्रवाई
इस वर्ष बीकानेर रेंज में दर्ज मुकदमों में से नवंबर तक 2836 मुकदमें जांच में झूठे पाए गए हैं, जिनमें से 238 के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासे पेश किए गए हैं। शेष के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। झूठे मामले पाए जाने पर धारा 182 व 211 में कार्रवाई की जाती है।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज