डॉ. कल्ला ने कहा कि सीएम मून्धड़ा मेमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट, मुम्बई की ओर से पीबीएम में 20 करोड़ की लागत से मेडिसन विभाग के अलग भवन के लिए एमयू मंजूरी शीघ्र करवाई जाएगी। उन्होंने नापासर के कन्हैयालाल मूंधड़ा, भंवरलाल झंवर, कालूराम मूंधड़ा, दामोदरप्रसाद झंवर, सोहनलाल गट्टानी व सुशील थिरानी से आग्रह किया कि वे भवन निर्माण शीघ्र कराएं।
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल ने अस्पताल में पैरा मेडिकल, सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड के रिक्त पदों को भरवाने का आग्रह किया। बैठक में प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, डॉ. वीबी सिंह आदि उपस्थित थे। संबद्ध कराने की मांगदानदाता कन्हैयालाल मूंधड़ा, भंवरलाल झंवर, कालूराम मूंधड़ा, विकास आदि ने डॉ. कल्ला से नापासर सामुदायिक चिकित्सालय को एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध करवाकर विशेषज्ञ सेवाएं शुरू करने और भवन बनाकर कॉलेज शुरू करवाने का प्रस्ताव रखा।