scriptपहली बार विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव | Maharaja Ganga Singh University news | Patrika News
बीकानेर

पहली बार विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव

बोम की बैठक में पाठ्यक्रम में पूरी तरह बदलाव कर जून में पाठ्यक्रम जारी करने पर मोहर लगाई।

बीकानेरApr 04, 2018 / 12:50 pm

अनुश्री जोशी

Maharaja Ganga Singh University
इस बार महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में पूरी तरह बदलाव किया है। इसमें छात्रों के पाठ्यक्रम को प्रतियोगी परीक्षा और रोजगारन्मुखी के उद्देश्य से तैयार किया है। विश्वविद्यालय के इतिहास में स्थापना के बाद पहली बार पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है।
पाठ्यक्रम में छात्रों को क्या पढऩा है तथा किस तरह परीक्षा देनी चाहिए आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विवि प्रशासन ने पिछली बोम की बैठक में पाठ्यक्रम में पूरी तरह बदलाव कर जून में पाठ्यक्रम जारी करने पर मोहर लगाई।
यह पाठ्यक्रम बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू सहित बीकानेर के ३९० के आस-पास विद्यालयों में लागू होगा। पहले जहां हर साल पाठ्यक्रम में बदलाव होने से छात्र टीचरों व अन्य लोगों से राय लेनी पड़ती थी कि अब क्या कोर्स होगा और क्या पढऩा है ?
वहीं अब पाठ्यक्रम में बदलाव से छात्रों को पहले ही पता रहेगा कि आगामी तीन सालों तक पाठ्यक्रम में क्या पढऩा है। पहले जहां हर साल सिलेबस बदलता रहता था लेकिन इस बार विवि प्रशासन ने निर्णय लिया कि तीनों सालों तक पाठ्यक्रम एक साथ जारी किया जाएगा। सत्र 201 9, 2020, 2021 में पाठ्यक्रम में पूरी जानकारी रहेगी।
जून में जारी होगा पाठ्यक्रम
विवि प्रशासन ने पहली बार पाठ्यक्रम सत्र शुरू होने से पहले ही दे देगा। जून में छात्रों को पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी होगी। पहले पाठ्यक्रम अक्टूबर व नवंबर में जाकर जारी होता था। अब पाठ्यक्रम सत्र से पहले जारी होने पर छात्रों को पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी होगी।
तीन वर्ष का कार्यक्रम
पाठ्यक्रम में पूरी तरह बदलाव किया गया है। छात्रों की सुविधा के लिए जून में ही पाठ्यक्रम जारी होगा। जिससे छात्रों को पहले ही पता रहे कि पाठ्यक्रम में तीन सालों तक क्या पढऩा है।
प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणियां, कुलपति, एमजीएसयू, बीकानेर
निष्कासित कार्मिकों का धरना जारी
ईसीबी बेरोजगार संघर्ष समिति के तत्वावधान में कॉलेज से निष्कासित पूर्व कार्मिकों का कलक्टर कार्यालय के आगे धरना मंगलवार को 40वें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान नारेबाजी कर महाविद्यालय प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।
इस दौरान कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। समिति के शशि शेखर जोशी ने बताया कि लगातार धरना दिए जाने के बाद भी ईसीबी बेरोजगारों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पुन:नियुक्ति की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के घरों के आगे धरना दिया जाएगा।
धरने में संतोष कुमार, प्रेम कुमार हर्ष, राजकुमार, रमेश, प्रेम देरासरी, धनसुख, शिव पारीक, बिट्ठल ओझा, अशोक पुरोहित, शिव प्रकाश रंगा, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Bikaner / पहली बार विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो