फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले
बीकानेर के राजकीय डूंगर और महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों की लंबी कतारें नजर आईं। हालांकि दोनों ही कॉलेजों की ओर विद्यार्थियों को परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग खिड़कियों की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं छात्र संगठन इस तिथि में बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे हैं। उम्मीद है तारीख बढ़ भी सकती है।
एमजीएसयू के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि गुरुवार को करीब 35 हजार फॉर्म भरे गए। इसके अलावा संभाग में अब तक प्रथम सेमेस्टर यूजी और पीजी में 66 हजार 738 तथा सेमेस्टर तृतीय और मुख्य परीक्षा के लिए 84 हजार 210 फॉर्म भरे जा चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों इस संख्या में ओर बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आवश्यकता हुई, तो समय में बढ़ोतरी
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को फॉर्म जमा करवाते समय किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही फॉर्म जमा करवाने के लिए 9 खिड़कियां खोली गई हैं। इसके अलावा अभी दोपहर तीन बजे तक फॉर्म जमा हो रहे हैं। शुक्रवार को आवश्यकता के हिसाब से फॉर्म जमा करने के लिए दो घंटे की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने बताया कि अभी 6 खिड़कियों में फॉर्म जमा हो रहे हैं। जरूरत पड़ी तो दो अन्य खिड़कियां भी शुरू कर दी जाएंगी।