करवा चौथ अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने उपवास रख की पूजा अर्चना
https://www.patrika.com/rajasthan-news/
करवा चौथ अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने उपवास रख की पूजा अर्चना
बीकानेर. अखंड सुहाग की कामना को लेकर शनिवार को महिलाओं द्वारा करवा चौथ पर्व मनाया जा रहा। महिलाएं पति की दीर्घायु, परिवार की समृद्धि के लिए उपवास रख रही है। चंद्रोदय के बाद उपवास का पारना करेंगी। पंचागकर्ता राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार चंद्रोदय से पूर्व भगवान गणेश, माता पार्वती, कार्तिक व शिवपूजन किया जाता है। पार्वती की कथा का महत्व है। साथ ही मैदा से बने खाजे बनाकर बहन-बेटियों के यहां भेजने की परम्परा का निर्वहन किया जाता है।करवा चौथ को लेकर शहर के कमला कॉलोनी स्थित घर में पूजा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा अर्चना की और अपने पति के दीर्घायु की कामना की। इससे पहले पर्व को लेकर शहर में शुक्रवार को बाजारों में महिलाओं ने मिट्टी के करवों की खरीदारी की।
Hindi News / Bikaner / करवा चौथ अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने उपवास रख की पूजा अर्चना