ये रहेगा यात्रा का शिड्यूल
यह यात्रा दिनांक 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर होते हुए 11 सितंबर को पहुंचेगी। द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा। 12 सितंबर को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं भेंट द्वारका के दर्शन के बाद ट्रेन सोमनाथ के लिए रवाना होगी। 13 सितंबर को ट्रेन सोमनाथ पहुंचेगी, जहां यात्रियों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 14 सितंबर को ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां यात्रियों को त्रयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। वहीं 15 सितंबर को ट्रेन नासिक से रवाना होकर 16 सितंबर को पुणे पहुंचेगी, जहां यात्रियों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 18 सितंबर को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन और रात्रि विश्राम होगा। 19 सितंबर को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में वापस रवाना होगी और 20 सितंबर को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
दो अलग-अलग श्रेणियों में होगी बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है। इनमें स्टेंडर्ड श्रेणी के लिए 30 हजार 155 रुपए प्रति यात्री किराया देना होगा। इसमें एसी ट्रेन के अलावा नॉन ऐसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं कंफर्ट श्रेणी में यात्रियों को एसी ट्रेन के साथ-साथ एसी आवास और बस की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए यात्री को 37 हजार 115 रुपए किराया देना होगा। दोनों ही श्रेणियों में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।