रेलवे की ओर से भी यात्रीभार देखते हुए ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही। वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार भी कर दिया गया है। अन्य कई ट्रेनों में भी वेटिंग के हिसाब से डिब्बों में बढ़ोतरी की जा सकेगी। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा।
स्पेशल ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार
रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 07053 व 07054 काचीगुडा-लालगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुडा से 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर (13 ट्रिप) तक एवं लालगढ़ से 8 अक्टूबर से 31 दिसंबर (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 07055 व 07056 काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर (13 ट्रिप) तक एवं हिसार से 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
इसके अलावा बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 4 सितंबर से 25 दिसंबर (17 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 5 सितंबर से 26 दिसंबर (17 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ एवं नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
यात्रियों को हुई थी परेशानी
बारिश की वजह से वडोदरा मंडल में जलभराव की वजह से लालगढ़-दादर ट्रेन प्रभावित हुई थी। इस वजह से 27 अगस्त को रवाना होने वाली ट्रेन का संचालन रतलाम तक तथा 28 को नोखा तक ही हो सका। वहीं 29 अगस्त को रद्द कर दिया गया था। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस ट्रेन में सफर करने वाली मानसी काबरा ने बताया कि 27 अगस्त को बीकानेर से दादर के लिए टिकट करवाया था। लेकिन ट्रेंन रवाना होने से पहले डायवर्ट का मैसेज आया था। इसके बाद ट्रेन रतलाम तक ही संचालित हो सकी। कई गाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
यात्रियों
की सुविधा के लिए डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इनमें बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन में बीकानेर से 1 से 30 सितंबर तक तथा दिल्ली सराय से 3 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 1 सैकेंड एसी, 1 द्वितीय शयनयान एवं 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों, बीकानेर-दादर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 30 सितंबर तक एवं दादर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की बढ़ोतरी की गई है।
इसी प्रकार बीकानेर-कोलकाता ट्रेन में बीकानेर से 5 से 26 सितंबर तक एवं कोलकाता से 6 से 27 सितंबर तक 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों, बीकानेर-पुरी ट्रेन में बीकानेर से 1 से 29 सितंबर तक एवं पुरी से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 1 सैकेंड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बीकानेर से 2 से 30 सितंबर तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।