scriptराजस्थान के इन 16 स्टेशनों पर नहीं है फुट ओवरब्रिज | indian railway news | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के इन 16 स्टेशनों पर नहीं है फुट ओवरब्रिज

रेलवे ने आने वाले दिनों में फुट ओवर ब्रिज बनाने की कार्य योजना तैयार की है।

बीकानेरOct 06, 2017 / 08:31 am

अनुश्री जोशी

indian railway news
मुम्बई फुट ओवर ब्रिज हादसे के बाद रेलवे प्रत्येक मंडलों पर सर्वे करवा रहा है। इसमें इस तरह के स्टेशनों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर एक भी फुट ओवर ब्रिज नहीं है। वहां ब्रिज निर्माण कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में भी इस तरह के स्टेशनों का सर्वे हाल ही में कराया गया है।
इसमें सभी स्टेशन ‘ई’ श्रेणी के है। इसके अलावा ए, बी और डी श्रेणी के कुछ ऐसे स्टेशन भी शामिल है जिन पर एक-एक ब्रिज और बनाया जाएगा। सभी स्टेशनों की श्रेणी यात्रियों के लिहाज से ही निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुम्बई के एलफिन्सटन रोड स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज पर हुई घटना के बाद रेल मंत्री प्रत्येक स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की अनिवार्यता जताई थी।
यहां पर नहीं है ब्रिज
बीकानेर मंडल में 16 स्टेशन ऐसे है जिनमें फुट ओवर ब्रिज नहीं है। यहां पर रेलवे ने आने वाले दिनों में फुट ओवर ब्रिज बनाने की कार्य योजना तैयार की है। जानकारी के अनुसार बीकानेर मंडल के जाटूसना, झाड़ेली, सातली, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, मनहेरु, रामपुरा बेरी, सूडसर, कानीनाखास, सुरधना, सातरोड, दहिना जेनाबाद, किसनगस बालवास, बामनवाली, राजियासर और बाप ऐसे स्टेशन है, जहां पर फुटओवर ब्रिज नहीं है। रेलवे ने इसके प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिए हैं।
यहां बनेंगे अतिरिक्त
मंडल के एक श्रेणी के स्टेशन में शामिल गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, लालगढ़ में एक-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। यहां पहले से एक-एक ब्रिज है। वहीं बी श्रेणी में शामिल सिरसा स्टेशन, डी श्रेणी के सादुलपुर, चूरू, पीलीबंगा, व ई श्रेणी के गोगामेडी, कोलायत स्टेशनों पर एक-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनाई जाएगी।
मंडल से 26 के प्रस्ताव
दिशा-निर्देश मिलने के बाद कटगरी के हिसाब से मंडल के 26 स्टेशनों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसमें ई कटगरी के 16 ऐसे स्टेशन भी शामिल है, जिनमें एक भी फुट ओवर ब्रिज नहीं है। जहां पर बनाए जाएंगे। सभी प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिए हैं।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के इन 16 स्टेशनों पर नहीं है फुट ओवरब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो