scriptIncome tax raid : आयकर विभाग ने बरामद किए एक करोड़ रुपए के आभूषण और 40 लाख की नकदी | Income Tax Department Raid In Bikaner | Patrika News
बीकानेर

Income tax raid : आयकर विभाग ने बरामद किए एक करोड़ रुपए के आभूषण और 40 लाख की नकदी

बीकानेर के निजी विवि संचालक के देशभर में 18 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की अन्वेषण टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था।

बीकानेरApr 24, 2017 / 07:55 am

अनुश्री जोशी

income tax raid

income tax raid

पिछले चार दिनों से एक निजी विश्वविद्यालय के संचालक के यहां चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई रविवार को पूरी कर ली गई। सोमवार से संचालक के बैंक लॉकरों को खोला जाएगा। 

जांच के दौरान आयकर अधिकारियों को देश के विभिन्न जिलों में बीस बैंक लॉकर होने की जानकारी मिली थी। इससे पूर्व अधिकारियों ने विभिन्न बैंक लॉकरों के संचालन पर रोक लगा दी थी। 
अन्वेषण शाखा की संयुक्त निदेशक सपना भाटिया के अनुसार लगभग सभी ठिकानों पर कार्रवाई को पूर्ण कर लिया गया है। जांच के दौरान एक करोड़ रुपए के आभूषण तथा चालीस लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी।
ज्ञात हो कि बीकानेर के निजी विवि संचालक के देशभर में 18 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की अन्वेषण टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। 

हर पहलू से जांच 
आयकर विभाग जांच के दौरान नोटबंदी के विभिन्न पहलुओं को भी देखा जा रहा है। संचालक ने नोटबंदी के बाद और उससे पहले कितनी बार बैंक लॉकर खोले इस पहलू को भी जांच में शामिल किया गया है। जांच के दौरान संचालक के यहां 40 लाख रुपए की नकदी के संबंध में भी अधिकारियों ने पूछताछ की है। 

Hindi News / Bikaner / Income tax raid : आयकर विभाग ने बरामद किए एक करोड़ रुपए के आभूषण और 40 लाख की नकदी

ट्रेंडिंग वीडियो