अन्वेषण शाखा की संयुक्त निदेशक सपना भाटिया के अनुसार लगभग सभी ठिकानों पर कार्रवाई को पूर्ण कर लिया गया है। जांच के दौरान एक करोड़ रुपए के आभूषण तथा चालीस लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी।
ज्ञात हो कि बीकानेर के निजी विवि संचालक के देशभर में 18 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की अन्वेषण टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। हर पहलू से जांच
आयकर विभाग जांच के दौरान नोटबंदी के विभिन्न पहलुओं को भी देखा जा रहा है। संचालक ने नोटबंदी के बाद और उससे पहले कितनी बार बैंक लॉकर खोले इस पहलू को भी जांच में शामिल किया गया है। जांच के दौरान संचालक के यहां 40 लाख रुपए की नकदी के संबंध में भी अधिकारियों ने पूछताछ की है।