scriptग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन शॉपिंग से मिलेगा छुटकारा; इस सॉफ्टवेयर पर मिलेंगे कई ऑफर | Good news customers you will get relief online shopping Many offers available software | Patrika News
बीकानेर

ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन शॉपिंग से मिलेगा छुटकारा; इस सॉफ्टवेयर पर मिलेंगे कई ऑफर

Bikaner news: व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर इस बार खास तरह की रणनीति अपनाई है।

बीकानेरSep 17, 2024 / 03:15 pm

Alfiya Khan

online shopping
बीकानेर। करीब एक पखवाड़े बाद बाजार में एक बार फिर रौनक लौटेगी। ग्राहकों से बाजार गुलजार नजर आएंगे। नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही बाजार में फेस्टिव सीजन का आगाज हो जाएगा। व्यापारी भी तैयारियों में जुट गए हैं। खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर उन्होंने इस बार खास तरह की रणनीति अपनाई है।
ऑनलाइन मार्केटिंग को टक्कर देने के लिए व्यापारी खुद के व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करके ग्राहकों से जुड़ रहे हैं। अलग सॉफ्टवेयर तैयार करवा रहे हैं। छूट से लेकर घर तक डिलिवरी सुविधा के साथ ही वे ऑनलाइन मार्केटिंग की हर ट्रिक का तोड़ निकालने में जुट गए हैं।
उन्हें उम्मीद है कि उनकी कोशिश रंग लाएगी। लोग स्थानीय बाजारों पर भरोसा करके यहीं से खरीदारी करेंगे और खुद का और व्यापारियों का त्योहारी सीजन गुलजार करेंगे।

बाजारों में रंगाई-पुताई शुरू

बाजार में स्थित दुकानों-शोरूमों में रंग-रोगन, नए फर्नीचर, मरम्म्त का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कई व्यापारियों ने त्योहारी व शादियों के सीजन को देखते हुए अभी से स्टॉक करना शुरू कर दिया है। दुकानों में ग्राहकों को लुभाने के लिए नए स्टॉक के साथ-साथ क्या ऑफर देने हैं, उसकी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर! सीलिंग सीमा समाप्त होने से नहीं जुड़वा पाएंगे नाम, ये रही वजह

ऐप डेवलपरों की बढ़ी मांग

बाजार में ऐप डेवलपर्स की मांग भी बढ़ी है। बड़े और कई मध्यम-लघु दकानदार भी इन तक पहुंच बना रहे हैं। ऐप डेवलपर रजनीश जोशी के मुताबिक, उनके पास पूछताछ आ रही है। लोग अपनी रिक्वायरमेंट बता रहे हैं। पांच-सात का ऐप तो फाइनल भी हो चुका है। सचमुच इस बार बाजार में प्रतिस्पर्द्धा बराबर की होगी।

कैश बैक ऑफर की भरमार होने की संभावना

ऑनलाइन बाजार को टक्कर देने के लिए व्यापारी पूरी तरह से तैयार हैं। सबसे खास इस बार कैश बैक ऑफरों की बौछार होगी। ऑनलाइन बाजार की तर्ज पर ग्राहकों को कैशबैक, डिस्काउंट जैसे ऑफर दिए जाएंगे। कंपनियों के अलावा स्थानीय डीलरों की ओर से भी विशेष ऑफर दिए जाएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालकों का कहना है कि ऑनलाइन बाजार को टक्कर देने के लिए कुछ कम्पनी की ओर से तो कुछ खुद की तरफ से भी ऑफर दिए जाएंगे। इसके अलावा 5 से 20 प्रतिशत तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर दिया जाएगा। जीरो फीसदी ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा भी दे रहे हैं। इसके अलावा शोरूमों में ग्राहकों के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के मॉडल उपलब्ध करवाए जाएंगे।

तैयार कर रहे अलग से सॉफ्टवेयर

शोरूम संचालक अजय खिवानी ने बताया कि नए तरीके का सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। इसमें ऑनलाइन की तर्ज पर ग्राहक को कोई सामान खरीदना है या फिर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, तो कर सकेंगे। हर सामान में ऑफर भी दिए जाएंगे।
बुकिंग के बाद ग्राहकों को निशुल्क होम डिलीवरी जैसी सुविधा भी दी जाएगी। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए अलग से स्टाफ भी लगाया हुआ है। जो रोजाना प्रोडेक्ट की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तथा ऑनलाइन की तर्ज पर उसकी निशुल्क होम डिलीवरी भी करवा रहे हैं।

Hindi News/ Bikaner / ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन शॉपिंग से मिलेगा छुटकारा; इस सॉफ्टवेयर पर मिलेंगे कई ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो