scriptकाफी समय बाद श्रीकोलायत का कपिल सरोवर लबालब, पूर्वजों के तर्पण के लिए पहुंचे रहे लोग | Shri Kolayat Kapil Sarovar pond overflow bikaner weather today | Patrika News
बीकानेर

काफी समय बाद श्रीकोलायत का कपिल सरोवर लबालब, पूर्वजों के तर्पण के लिए पहुंचे रहे लोग

Bikaner Weather Today: बीकानेर में स्थित श्रीकोलायत का कपिल सरोवर लबालब हो गया है।

बीकानेरSep 19, 2024 / 02:32 pm

Supriya Rani

Bikaner News: इस साल मानसून की बारिश ने बीकानेर शहर को भले ही कम भिगोया हो, लेकिन जब बात श्रीकोलायत या अन्य ग्रामीण इलाकों व कस्बों की होती है, तो किसी को शायद यह कहने में संकोच न हो कि इस बार बारिश सचमुच तीर्थ क्षेत्र पर अपने आशीर्वाद की वर्षा की है।
काफी समय बात श्रीकोलायत का कपिल सरोवर लबालब हो गया है। भादवा मास में तीर्थ स्नान के बाद अब सरोवर पर पूर्वजों के तर्पण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। सरोवर में पानी की अच्छी-खासी मात्रा देख कर यहां आने वाले लोगों का मन भी प्रफुल्लित हो रहा है।
मानसून में इस सरोवर की छटा निराली ही नजर आती है। कपिल सरोवर के इसी दृश्य को ड्रोन कैमरे से कैद किया गया, जहां से सरोवर समेत श्रीकोलायत के आबादी क्षेत्र का एक हिस्सा भी नजर आ रहा है।

Hindi News / Bikaner / काफी समय बाद श्रीकोलायत का कपिल सरोवर लबालब, पूर्वजों के तर्पण के लिए पहुंचे रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो