scriptकेन्द्रीय कारागार में पांच दिन तलाशी, शौचालय व दीवारों से निकले 40 मोबाइल | Five days Searching operation in bikaner central jail | Patrika News
बीकानेर

केन्द्रीय कारागार में पांच दिन तलाशी, शौचालय व दीवारों से निकले 40 मोबाइल

जेल में जैमर फेल, सुरक्षा बेअसर, 30 चार्जर और तीन सिम भी मिली

बीकानेरMar 19, 2018 / 10:14 am

अनुश्री जोशी

central jail
बीकानेर केन्द्रीय कागार अतिसंवेदनशील होने के बावजूद सुरक्षा बंदोबश्त बेहद लचर है। साढ़े तीन साल जेल में गैंगवार के दौरान तीन जनों की मौत से देशभर में चर्चा में आई बीकानेर जेल में हालात अब भी नहीं सुधरे है।
जेल से बंदियों का गवाहों को धमकाने, व्यापारियों-जनप्रतिनिधियों से ठगी और वसूली करने तथा गिरोह का संचालन करने जैसे मामले सामने आते रहते है।सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छह दिन से चल रहे बीकानेर कारागार में सर्च अभियान में 40 मोबाइल, चार्जर और सिमकार्ड बरामद हो चुके हैं। इसकी रिपोर्ट जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को भी भेजी है।
प्रदेशभर में सर्च
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेशभर की जेलों में 13 मार्च से 18 मार्च तक विशेष सर्च अभियान चलाया गया। बीकानेर जेल में कार्यवाहक सुपरिटेंडेंट बंशीलाल सोनी के नेतृत्व में जेलर विजय सिंह, जेलर सुरेश कुमार सहित आरएसी एवं बॉडर होमगार्ड के जवानों को साथ लेकर जेल के विभिन्न बैरकों, वार्डों, हॉल एवं परिसर की तलाशी की गई। इस दौरान विभिन्न बैरकों से 40 मोबाइल, 30 चार्जर और तीन सिम कार्ड मिले हैं।
गटर में तो कई जमीन में गड़े मिले
सर्च अभियान के दौरान अधिकारी तब हैरान रह गए जब गटर की तलाशी लेने पर वहां और संदिग्ध प्रतीत होने पर जमीन खोदने पर मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। सर्च अभियान के दौरान कई मोबाइल बैरकों के पास जमीन में गड्ढ़ा खोदकर और दीवारों में छिपाकर रखे हुए मिले। शौचालयों के गटर से भी मोबाइल बरामद हुए। अचानक तलाशी के दौरान रात को एक बंदी के बैरक में एलईडी भी चलता मिला।
ये हैं सुरक्षा प्रबंध
जेल में आने-जाने वाले सामान और बैरकों की तलाशी के लिए दो हैंडल मैटल डिटेक्टर, एक डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर, जमीन में छिपाई वस्तु को खोजने के लिए नोन लाइजर जंक्शन डिटेक्टर भी है। जेल में चौकसी के लिए छह जगह पर फ्लड लाइटें और पांच वॉच टावर में बंदूकधारी जवान तैनात रहते हैं। जेल की चारदीवारी पर कांटेदार तारों में करंट प्रवाहित रहता है।
जेल में लगे हैं 14 जैमर
जेलों में मोबाइल के जरिए अपराधों को अंजाम देने की घटनाएं सामने आने से परेशान सरकार ने राज्य की जेलों में जैमर लगाए, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। बीकानेर केन्द्रीय कारागार में १४ जैमर लगाए गए। जैमरों ने कुछ समय ही यहां पर काम किया लेकिन, बाद में बेकार हो गए। बंदी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
सरकार को रिपोर्ट भेजी
&सर्च अभियान के दौरान मोबाइल, चार्जर व सिम मिली है। इसकी रिपोर्ट जेल प्रशासन व सरकार को भिजवा दी है। इस संबंध में अज्ञात बंदियों के खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट देंगे।
बंशीलाल सोनी, कार्यवाहक अधीक्षक केन्द्रीय कारागार बीकानेर

Hindi News / Bikaner / केन्द्रीय कारागार में पांच दिन तलाशी, शौचालय व दीवारों से निकले 40 मोबाइल

ट्रेंडिंग वीडियो