रेलवे ऑडिटोरियम में डाक विभाग की ओर से मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन कर केन्द्र सरकार से नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
बीकानेर•Sep 27, 2023 / 10:32 am•
Akshita Deora
बीकानेर. रेलवे ऑडिटोरियम में डाक विभाग की ओर से मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन कर केन्द्र सरकार से नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयोजन से वर्चुअल जुड़े और ई पत्र युवाओं को भेंट किए। मंच से जब दिव्यांग लीलाधर का नाम पुकारा गया और वह आगे बढ़ा, तो चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अपने हौसले और साहस की बदौलत लीलाधर को इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी मिली है। कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उठ कर लीलाधर के पास पहुंचे और नौकरी पाने पर प्रतिक्रिया जानी। इस पर दिव्यांग ने अपने पैर की अंगुलियों से पेन को थामा और एक कागज पर प्रधानमंत्री का आभार लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चुअल रूप में और कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लीलाधर ने वर्ष 2009 में एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार संघर्ष करता रहा।
Hindi News / Bikaner / दोनों हाथ नहीं, फिर पैरों की अंगुलियों से पीएम मोदी को लिखा ऐसा लैटर और मिल गया बड़ा तोहफा