scriptदोनों हाथ नहीं, फिर पैरों की अंगुलियों से पीएम मोदी को लिखा ऐसा लैटर और मिल गया बड़ा तोहफा | Disable Liladhar Get Job In Indian Overseas Bank In Job Fair By Postal Department Thanks To PM Modi | Patrika News
बीकानेर

दोनों हाथ नहीं, फिर पैरों की अंगुलियों से पीएम मोदी को लिखा ऐसा लैटर और मिल गया बड़ा तोहफा

रेलवे ऑडिटोरियम में डाक विभाग की ओर से मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन कर केन्द्र सरकार से नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

बीकानेरSep 27, 2023 / 10:32 am

Akshita Deora

bikaner_job_fair.jpg

बीकानेर. रेलवे ऑडिटोरियम में डाक विभाग की ओर से मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन कर केन्द्र सरकार से नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयोजन से वर्चुअल जुड़े और ई पत्र युवाओं को भेंट किए। मंच से जब दिव्यांग लीलाधर का नाम पुकारा गया और वह आगे बढ़ा, तो चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अपने हौसले और साहस की बदौलत लीलाधर को इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी मिली है। कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उठ कर लीलाधर के पास पहुंचे और नौकरी पाने पर प्रतिक्रिया जानी। इस पर दिव्यांग ने अपने पैर की अंगुलियों से पेन को थामा और एक कागज पर प्रधानमंत्री का आभार लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चुअल रूप में और कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लीलाधर ने वर्ष 2009 में एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार संघर्ष करता रहा।

यह भी पढ़ें

CM Ashok Gehlot Gift: 10 हजार युवाओं को सीधी नौकरी का तोहफा, बस कराना होगा रजिस्ट्रेशन




मोदी ने 51 हजार को दिए नियुक्ति पत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों व संगठनों में भर्ती के 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओं से कहा, अगले कुछ साल में हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।
यह भी पढ़ें

सरकार की इस योजना में बेटियों को मिलेंगे 51000 तक के नकद इनाम, आवेदन के लिए यह हैं जरूरी Document



गैर सरकारी क्षेत्र में सृजित होंगे नए अवसर
जयपुर में रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। अभी गैर सरकारी क्षेत्रों में हम रोजगार के नए अवसर पैदा कर युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं। अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भाग लिया।

https://youtu.be/VoBDbhx1u58

Hindi News / Bikaner / दोनों हाथ नहीं, फिर पैरों की अंगुलियों से पीएम मोदी को लिखा ऐसा लैटर और मिल गया बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो