मारवाड़ी युवा मंच नामक सामाजिक संगठन के आग्रह पर पूर्व प्रधान कानीराम जैन के परिवार ने चौक में टिन शेड डलवा दिए थे जिससे बालिकाओं को धूप में बैठने से राहत मिल गयी। ऊपर की मंजिल के कमरों में बैठने वाली आधी छात्राओं को तो आज भी धूप में ही बैठना पड़ता है।
कस्बे के बस्तीराम साध के अनुसार कई सामाजिक संगठनों ने समय-समय पर इस विद्यालय को अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग शिक्षा विभाग व ग्राम पंचायत से की पर कहीं कोई सुनवाई नही हो रही।
सींथल. कस्बें के मेघवालों के मोहल्ले में रविवार दोपहर के समय आए जलदाय विभाग के अधिकारी, ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस पर ग्रामीण दुलाराम व ओमप्रकाश पन्नू के नेतृत्व में पेयजल की किल्लत व लम्बे समय से बंद पड़े कुएं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी विजय कुमार व जसवंत सिंह को अवगत करवाया। उन्होंने इस संबंध मंे कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कनिष्ठ अभियंता नन्दकिशोर मीणा के नेतृत्व में तकनीकी कर्मचारी प्रेमसुख बिश्नोई, महेंद्र सैनी, रमेश राजपुरोहित, भीमसेन भाटी आदि अभियान में जुटे