पीडि़त ने पहचानने से इनकार किया तो कहा गूगल कर लेना, पता चल जाएगा रोहित गोदारा कौन है? पीडि़त ने कहा मुझे नहीं जानना तो उसने धमकाते हुए कहा दो दिन ठहर जा, तुझे सबकुछ पता चल जाएगा। पीडि़त ने कॉल काट दिया और उस नम्बर को ब्लॉक कर दिया। कुछ ही देर बाद उसी नम्बर से पीडि़त के छोटे भाई बजरंग के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बजरंग से कहा कि तेरे भाई किशन की सारी होशियारी निकाल दूंगा। उसे समझा देना नहीं तो रातो-रात पूरे परिवार को उठा लेंगे। हत्या के बाद किसी को उनकी लाशें भी नहीं मिलेंगी। बाद में वॉट्सएप पर मैसेज भी आया। पीडि़त ने खटोदरा पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व वराछा के व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई के नाम से कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी। बाद में पुलिस ने हरियाणा से पीडि़त को कॉल करने वाले एक किशोर को पकड़ा था।
परिवार की है जानकारी पीडि़त किशन ने बताया कि वह राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा मूल निवासी हैं। उनका गोदारा गैंग से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं है। रंगदारी मांगने वाले को उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी थी। नोखा में रोहित गोदारा गैंग पर रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हो चुके हैं।
एक लाख का इनाम है रोहित गोदारा पर रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित कालू क्षेत्र का रहने वाला है। इस इलाके में लारेंस गैंग का अवैध कारोबार यही संभालता है। यह लॉरेंस के खास गुर्गों में एक है। गोदारा के नाम से रंगदारी के कई मामले थानों में दर्ज हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने के बाद से राजस्थान पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापे मारकर उसके गुर्गों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। रोहित गोदारा फरार है। बताया जाता है कि वह अजरबेजान में छिपा है। राजस्थान पुलिस ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित कर इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया है।