कृषि विभाग ने अगली फसलों के लिए बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाए हैं। जीरा, मेथी, धनिया और सौंफ की फसलों के लिए इस बार पर्याप्त पानी उपलब्ध है। जिले में चना और सरसों की बुआई पूरी कर दी गई है। चना १ लाख ३० हजार हैक्टेयर में, सरसों की ७० हजार हैक्टेयर में बुआई की गई है।
जौ ५ हजार हैक्टेयर में तथा तारामीरा एक हजार हैक्टेयर में बोया गया है। सर्दी की शुरुआत के साथ किसानों ने गेहूं की बुआई भी शुरू कर दी है। गेहूं ८० हजार हैक्टेयर में बोए जाने हैं। इन फसलों के बीज उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से ५० प्रतिशत तक अनुदान दिया गया है।
अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाए
कृषि विभाग ने राज्य सरकार की फसलों पर अनुदान एवं प्रदर्शन की योजना के तहत काश्तकारों को बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाए हैं। जो काश्तकार अनुदान पर बीज लेने आए, उन्हें बीज दिए गए। कई काश्तकारों के खेतों में इन फसलों का प्रदर्शन भी किया गया है।
डॉ. आरके मेहरड़ा, सहायक निदेशक (कृषि)