बीकानेर

गुणवत्ता व मापदण्डों के अनुसार नहीं हो रहा निर्माण, गांरटी अव धि में टूट रही सड़कें

सम्भागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी, लेकिन अभी तक कोई जांच कमेटी नहीं आई

बीकानेरAug 13, 2024 / 06:39 pm

Hari

खाजूवाला क्षेत्र में टूटी रही नवनिर्मित सड़क।

खाजूवाला से 365 हैड सड़क पर भारी वाहनों के गुजरने से बने गड्ढे, कई जगह सड़क धंसी
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से खाजूवाला से 365 हैड तक सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। यह सड़क खाजूवाला से 365 हैड श्रीगंगानगर के अन्तराष्ट्रीय सीमा पर बसे कई गावों और ढाणियों को जोड़ने वाली है। इस सड़क से बीएसएफ, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों का आवागमन रहता है। यह सड़क भारी वाहन गुजरने पर धंस रही हैं। इस सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों की ओर से बार-बार अनुरोध करने पर लम्बे समय के बाद शुरू किया गया है। इस पर ग्रामीणों ने 18 जुलाई को 2 केडब्ल्युएम में सम्भागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को रात्रि चौपाल में ज्ञापन सौंपा था। इस पर सम्भागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी, लेकिन अभी तक कोई जांच कमेटी नहीं आई। पहले बनी सडक टूट रही है। उसके ऊपर दूसरी परत बिछाई जा रही है। इस सड़क निर्माण कार्य में तय मानकों और गुणवता का ध्यान नही रखा जा रहा हैं। ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा हैं। ग्रामीणों की ओर से बार-बार घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों की ओर से घटिया निर्माण कार्य की शिकायत के लिए खाजूवाला स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय जाने पर बन्द मिलता हैं। विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर सुचित करने के बाद भी निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया। ज्ञापन में मुख्य सड़क का निर्माण कार्य तय मानकों व गुणवत्ता के साथ करवानें के निर्देश देने व घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की गई है।
टूटी सड़क एवं जानलेवा गड्ढे दे रहे हादसे को न्योता

पलाना से बरसिंहसर जाने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह टूटी है तथा गड्ढे हो रखे हैं। बरसात के कारण टूटी सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरा है, जिससे इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय दुर्घटना की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार लीपापोती कर सड़क बनाकर चले जाते हैं और कुछ समय बाद ही सड़क टूट जाती है। बरसिंहसर रोड स्थित एक खेत मालिक रामकरण सियाग ने बताया कि इस सड़क को बनाने के बाद एक बार पैचवर्क भी नहीं किया गया, जिससे पैदल यात्री तथा दुपहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो रखा है। पीडब्ल्युडी के उच्च अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन कोई निस्तारण नही किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को जल्द ही ठीक नही किया गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।
इस बारे में विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क के बजट की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्युडी सहायक अभियंता कमल खत्री ने बताया कि बजट के अभाव में काम रुका हुआ था। अब सड़क के बजट की राशि स्वीकृत कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / गुणवत्ता व मापदण्डों के अनुसार नहीं हो रहा निर्माण, गांरटी अव धि में टूट रही सड़कें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.