टूटी सड़क एवं जानलेवा गड्ढे दे रहे हादसे को न्योता पलाना से बरसिंहसर जाने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह टूटी है तथा गड्ढे हो रखे हैं। बरसात के कारण टूटी सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरा है, जिससे इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय दुर्घटना की आशंका रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार लीपापोती कर सड़क बनाकर चले जाते हैं और कुछ समय बाद ही सड़क टूट जाती है। बरसिंहसर रोड स्थित एक खेत मालिक रामकरण सियाग ने बताया कि इस सड़क को बनाने के बाद एक बार पैचवर्क भी नहीं किया गया, जिससे पैदल यात्री तथा दुपहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो रखा है। पीडब्ल्युडी के उच्च अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन कोई निस्तारण नही किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को जल्द ही ठीक नही किया गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।
इस बारे में विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क के बजट की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्युडी सहायक अभियंता कमल खत्री ने बताया कि बजट के अभाव में काम रुका हुआ था। अब सड़क के बजट की राशि स्वीकृत कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।