scriptजाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना बना मजबूरी, दर्जनों ई-मित्र संचालक सहित सैकड़ों आवेदक परेशान | caste certificate | Patrika News
बीकानेर

जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना बना मजबूरी, दर्जनों ई-मित्र संचालक सहित सैकड़ों आवेदक परेशान

राजस्व तहसील बज्जू क्षेत्र में इन दिनों में जाति-प्रमाण पत्र के लिए आमजन को भटकना मजबूरी बना हुआ है जिसके चलते ई-मित्र संचालकों ने कागजात दिखाते हुए कहा कि पिछले एक से डेढ माह से जांच तक नही हो रहे है तो दुसरी तरफ कोलायत एसडीएम ने कहा कि प्रमाण-पत्र बन रहे हैं और रोजाना बन रहे है।

बीकानेरNov 07, 2018 / 09:21 am

dinesh kumar swami

caste certificate

caste certificate

बज्जू. राजस्व तहसील बज्जू क्षेत्र में इन दिनों में जाति-प्रमाण पत्र के लिए आमजन को भटकना मजबूरी बना हुआ है जिसके चलते ई-मित्र संचालकों ने कागजात दिखाते हुए कहा कि पिछले एक से डेढ माह से जांच तक नही हो रहे है तो दुसरी तरफ कोलायत एसडीएम ने कहा कि प्रमाण-पत्र बन रहे हैं और रोजाना बन रहे है। कस्बे के दर्जनों ई-मित्र संचालक सहित सैकड़ों आवेदक अपने जाति-प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशान है।
ई मित्र संचालक गंगाबिशन जाणी व राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि पिछले एक से डेढ माह पहले आवेदन कर रखे प्रमाण-पत्र अब तक नही बने है। ई-मित्र संचालकों ने बताया कि जाति-प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले राजस्व तहसील बज्जू से कोलायत ऑनलाइन भेजा जाता है जिसके बाद कोलायत एसडीएम कार्यालय से जारी होते है,मगर पिछले एक से डेढ माह तक के आवेदन कर रखे प्रमाण-पत्र जारी नही हुए है जिससे परेशानी बढी है।
इस तरह की कोई परेशानी नही आ रही है,और नियमित प्रमाण पत्र बन रहे है। अगर इस तरह की कोई परेशानी आती है तो देख लेंगे।
रतनकुमार स्वामी, एसडीएम कोलायत

Hindi News / Bikaner / जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना बना मजबूरी, दर्जनों ई-मित्र संचालक सहित सैकड़ों आवेदक परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो