रतनकुमार स्वामी, एसडीएम कोलायत
राजस्व तहसील बज्जू क्षेत्र में इन दिनों में जाति-प्रमाण पत्र के लिए आमजन को भटकना मजबूरी बना हुआ है जिसके चलते ई-मित्र संचालकों ने कागजात दिखाते हुए कहा कि पिछले एक से डेढ माह से जांच तक नही हो रहे है तो दुसरी तरफ कोलायत एसडीएम ने कहा कि प्रमाण-पत्र बन रहे हैं और रोजाना बन रहे है।
बीकानेर•Nov 07, 2018 / 09:21 am•
dinesh kumar swami
caste certificate
Hindi News / Bikaner / जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना बना मजबूरी, दर्जनों ई-मित्र संचालक सहित सैकड़ों आवेदक परेशान