बीकानेर

अटके बायोलॉजिकल पार्क को मिलेगी प्राण वायु, वित्त विभाग के पास पहुंची फाइल

बायोलॉजिकल पार्क के लिए बजट की फाइल राज्य सरकार के वित्त विभाग के पास पहुंच गई है, जहां से संभवतया जल्द ही बजट जारी हो जाएगा।

बीकानेरSep 19, 2017 / 11:39 am

अनुश्री जोशी

बायोलॉजिकल पार्क का निर्माण कार्य बजट के अभाव में लंबे समय से अटका हुआ है। अब उच्च स्तर पर नए सिरे इसके काम में जान फूंकने की कवायद शुरू हुई है। बायोलॉजिकल पार्क के लिए अगले माह ढाई करोड़ रुपए का बजट मिल सकता हैं, जो इसके निर्माण के लिए प्राण वायु का काम करेगा।बताया जा रहा है कि बायोलॉजिकल पार्क के लिए बजट की फाइल राज्य सरकार के वित्त विभाग के पास पहुंच गई है, जहां से संभवतया जल्द ही बजट जारी हो जाएगा।
 


बॉयलोजिकल पार्क पर अब तक खर्च करीब एक करोड़ रुपए

बीकानेर में दिसंबर-2015 में बायोलॉजिकल पार्क का शिलान्यास हुआ था। इसके बाद से ही बीकानेर के बाशिंदों में इसको लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। बीछवाल में 50 हैक्टेयर में यह पार्क प्रस्तावित है। इसका निर्माण तीन साल में पूरा होना था, शिलान्यास के बाद अब तक करीब एक करोड़ रुपए इस पर खर्च हो चुके हैं। बॉयलोजिकल पार्क के रूप में नया जन्तुआलय आधुनिक संसाधनों से युक्त विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि बीकानेर में जन्तुआलय एक दशक से भी ज्यादा समय से बंद है।
 

32 करोड़ का है बायोलॉजिकल पार्क के निर्माण का बजट
बीछवाल में प्रस्तावित बायोलॉजिकल पार्क के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 32 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा कर रखी है। इस राशि को अलग-अलग चरणों में पारित किया जाना है। राज्य सरकार की मंशा इसे देश के श्रेष्ठ जू के रूप में विकसित करने की है। इसके आसपास के क्षेत्र में सैकड़ों हैक्टेयर की भूमि को डेजर्ट सफारी के रूप में विकसित करने की योजना है।
 

जल्द मिलेगा दूसरे चरण का बजट
बीकानेर में बायोलॉजिकल पार्क के लिए जल्द ही दूसरे चरण का बजट मिलेगा। वित्तीय विभाग से इसकी सहमति आने वाली है। चारदीवारी बनाई जा चुकी है। आगे का काम जल्द ही शुरू होगा।
जीवी रेड्डी, मुख्य वन्यजीव प्रतिपाल (जयपुर)

Hindi News / Bikaner / अटके बायोलॉजिकल पार्क को मिलेगी प्राण वायु, वित्त विभाग के पास पहुंची फाइल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.