scriptबदहाल पीबीएम : सफाई व्यवस्था पर करोड़ों खर्च फिर भी फैल रही गंदगी | Bikaner PBM hospital in poor condition | Patrika News
बीकानेर

बदहाल पीबीएम : सफाई व्यवस्था पर करोड़ों खर्च फिर भी फैल रही गंदगी

सफाई व्यवस्था बदहाल : सही तरीके से निगरानी नहीं होने से फैल रही गंदगी, नया ठेका दो करोड़ 72 लाख का

बीकानेरAug 23, 2017 / 12:00 pm

अनुश्री जोशी

Bikaner PBM hospital in poor condition

बदहाल पीबीएम

सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद पीबीएम अस्पताल की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। हर साल सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि शहर में कचरा संग्रहण करने के लिए नगर निगम की ओर से तीन करोड़ 52 लाख 80 हजार रुपए सालाना खर्च किए जा रहे हैं, जबकि सरकार अकेले पीबीएम अस्पताल को स्वच्छ रखने के लिए दो करोड़ 72 लाख रुपए खर्च कर रही है।

पीबीएम में जिन फर्मों को सफाई कार्य का जिम्मा सौंपा जा रहा है, उनकी निगरानी उचित तरीके से नहीं होने और अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते परिसर पूरी तहत साफ-सुथरा नहीं रह पाता। इस कारण मरीज व उनके परिजनों को गंदगी से दो-चार होना पड़ता है और उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है।
वार्ड और शौचालयों में गंदगी
अस्पताल के वार्ड व शौचालय गंदगी से अटे हुए हैं। हालत यह है कि वार्डों में गंदगी व बदबू के चलते बैठना तक दूभर हो जाता है। सफाई के लिए यहां कार्मिक लगाए हुए हैं, लेकिन सफाई ढंग से नहीं हो पाती है। सीवरेज जाम होने के कारण हर तीसरे दिन पीबीएम की मेडिसिन आपातकालीन इकाई के सामने गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है।
हर माह डेढ़ लाख जुर्माना
पीबीएम अस्पताल ने पिछले साल मारुति कंस्ट्रक्शन को सफाई का ठेका दिया। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल के मुताबिक सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर उसे हर महीने आठ से दस चेतावनी नोटिस दिए गए। इतना ही नहीं, सफाई ठेकेदार से हर माह सफाई व्यवस्था गड़बड़ होने पर डेढ़ से पौने दो लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया।
इस बार सवा करोड़ ज्यादा का बजट
हर साल पीबीएम की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। सफाई खर्च की राशि हर साल बढ़ रही है। इस बार गत वर्ष की तुलना में एक करोड़ 25 लाख रुपए अधिक में ठेका दिया गया है। इस साल सफाई का ठेका नई दिल्ली की कंपनी को दो करोड़ 72 लाख रुपए में दिया है। सफाई के नए ठेके में पूरे पीबीएम अस्पताल को शामिल किया गया है। मर्दाना, जनाना, शिशु, हार्ट, टीबी, ट्रोमा, न्यूरो साइंसेज सेंटर, यूरोलॉजी, डायबिटिज, कैंसर, धोबीघाट और पीबीएम परिसर की सड़कें भी इसमें शामिल हैं।

Hindi News / Bikaner / बदहाल पीबीएम : सफाई व्यवस्था पर करोड़ों खर्च फिर भी फैल रही गंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो