सदर पुलिस के अनुसार रानीबाजार निवासी जागृति 41 पत्नी लोकेश कुमार शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसेरा में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। वह शाम को स्कूल से बीकानेर आई थी, जिसे स्कूटी पर लेकर वह घर जा रहा था। म्यूजियम सर्किल पर रानी बाजार जा रही बस उसकी स्कूटी के पास आकर रुकी। ग्रीन सिंग्नल होते ही बस चल पड़ी। बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी जागृति सड़क पर गिर पड़ी। बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। उसे घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।
मेहंदीपुर बालाजी, धर्मशाला के बंद कमरे में इस हालत में मिला UP की लड़की का शव
घर पर नहीं दी हादसे की सूचना:
हादसे की सूचना घर पर नहीं दी गई है। मृतका के पति लोकेश को जब चिकित्सकों ने जागृति की मौत की सूचना दी तो उनकी रुलाई फूट पड़ी। तब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। बाद में हादसे का पता चलने पर उनके परिजन व परिचित अस्पताल पहुंच गए। बताते हैं कि मृतका के 14 और एक दस साल की बेटी है।
हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार:
सदर पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बस चालक बस लेकर फरार हो गया। मृतका का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।