scriptRailway Gift : रेलवे का बड़ा तोहफा, गर्मियों की छुट्टी में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें | Big gift from Railways these special trains will run during summer vacations know train name time and route | Patrika News
बीकानेर

Railway Gift : रेलवे का बड़ा तोहफा, गर्मियों की छुट्टी में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway Gift :रेलवे की ओर से लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। इससे वेटिंग की समस्या का समाधान हो सकेगा। गौरतलब है कि अक्सर गर्मियों की छुटियों में बाहर रहने वाले लोग अपने घर जाते हैं।

बीकानेरApr 08, 2024 / 10:36 am

Kirti Verma

train

कल से बलिया तक ही चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस

Indian Railway Gift :रेलवे की ओर से लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। इससे वेटिंग की समस्या का समाधान हो सकेगा। गौरतलब है कि अक्सर गर्मियों की छुटियों में बाहर रहने वाले लोग अपने घर जाते हैं। वहीं स्थानीय लोग घूमने के हिसाब से भी बाहर का रुख करते हैं। ऐसे में लम्बी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम करने को लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है। इससे प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूण्डला, आगरा फोर्ट, भरतपुर, दौसा, जयपुर, रींगस जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें

प्रशिक्षु थानेदार फिर फेल- पहला परमवीर चक्र किसको मिला, जवाब सुनकर एसओजी के उड़े होश

यह स्पेशल ट्रेनें चलेगी
गाड़ी संख्या 03281 दानापुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 17 व 24 अप्रेल को (2 ट्रिप) दानापुर से बुधवार को 21.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 2.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03282 बीकानेर-दानापुर स्पेशल रेलसेवा 20 व 27 अप्रेल को (2 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 15.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.05 बजे आगमन व 23.15 बजे प्रस्थान कर रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में आरां, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, भरतपुर, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ व श्रीडूंगरगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रेल सोमवार को गुवाहाटी से 18 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 15.15 बजे आगमन व 15.25 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 6.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कामाख्या, गोवालपाडा टाउन, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, अलीपुरद्वार, दलगांव, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगडिया, बेगूसराय, बरौनी जं., समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, शिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, लूनकरनसर, अरजनसर, सूरतगढ, रायसिंह नगर व श्रीकरनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Bikaner / Railway Gift : रेलवे का बड़ा तोहफा, गर्मियों की छुट्टी में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो