बीकानेर

नीलाम नहीं हो सकी अनाज मण्डी की दुकान

bikaner news -नीलाम नहीं हो सकी अनाज मण्डी की दुकान

बीकानेरMar 03, 2020 / 10:07 am

Jaibhagwan Upadhyay

नीलाम नहीं हो सकी अनाज मण्डी की दुकान

आयकर विभाग ने की थी कुर्क : नहीं पहुंचे बोलीदाता, अब नए सिरे से होगी
बीकानेर.

आयकर विभाग के अधिकारी सोमवार को श्रीगंगानगर रोड स्थित अनाज मण्डी की दुकान को नीलाम करने पहुंचे, लेकिन बोलीदाताओं के नहीं पहुंचने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। बोली नहीं लगने से विभाग अब नई तिथि घोषित कर दोबारा नीलामी करेगा।
आयकर विभाग के कर वसूली अधिकारी आरपी चौधरी ने बताया कि अनाज मण्डी की दुकान संख्या २२३ के संचालक रामरतन तर्ड पुत्र राम तर्ड पर आयकर के करीब पौने दो करोड़ रुपए बकाया है। इस राशि का भुगतान नहीं करने के कारण विभाग के अधिकारियों ने नियमानुसार पिछले वर्ष अक्टूबर में दुकान कुर्क करने की कार्रवाई की थी। चौधरी ने बताया कि जल्द ही नीलामी की तिथि पुन: घोषित की जाएगी।
बकाया पर नजर

आयकर विभाग बकाया राशि वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जल्द अभियान चलाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में आयकर विभाग के अधिकारी बकाया मांग और एडवांस टैक्स प्रक्रिया पर नजर गड़ाए बैठे हैं। विभाग जल्द ही वसूली के लिए सर्वे और नीलामी की कार्रवाई कर सकता है।

Hindi News / Bikaner / नीलाम नहीं हो सकी अनाज मण्डी की दुकान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.