मिलता है सीखने का मौका
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे डिप्लोमा कोर्स में आनंदम विषय के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। कॉलेज में इस विषय से जुड़े डॉ. उमाकांत व्यास ने बताया कि ’आनंदम’ एक विषय न होकर जीवन जीने की शैली है, जिसमें विद्यार्थी बड़े ही उत्साह के साथ इस कक्षा में हिस्सा लेते हैं। इसके तहत विद्यार्थियों को कई तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यों से जोड़ा जाता है। कॉलेज में इस विषय के तहत स्वच्छता अभियान, पार्क में पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है।
सप्ताह में एकबार आयोजित होतीहै कक्षा
महाविद्यालय में सप्ताह में एक बार ’आनंदम’ विषय की कक्षा आयोजित की जाती है। इसमें विद्यार्थियों को प्रत्येक गतिविधि में सहयोग के अनुसार प्राप्तांक दिए जाते हैं। कॉलेज में सम्बंधित शिक्षक साप्ताहिक रिपोर्ट भी तैयार करते हैं। इसको लेकर विद्यार्थियों को व्यक्तिगत और समूह के रूप में एक प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दिया जाता है।
इन गतिविधियों का हो रहा आयोजन
कॉलेज में प्राथमिक चिकित्सा किट बनाकर बांटे गए
पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
स्वच्छता अभियान
समूह में नए-नए प्रोजेक्ट तैयार
इनका कहना है
कॉलेज में आनंदम विषय लागू किया गया है। आनंदम का सार्थकता किसी को सच्चे मायने में खुशी देना है। महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष की छात्राएं इस विषय में उत्साह से हिस्सा लेती हैं और आनंदम के उद्देश्य को अपने जीवन में उतारने को उद्धत हैं।
निशी कौशिक, प्राचार्य, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय