रअसल, जिले में मूंगफली खरीद के 24 केन्द्र स्वीकृत हैं। इनमें से कई सेंटरों पर अभी तक खरीद शुरू नहीं की गई है। साथ ही पहले महज पांच-पांच किसानों से मूंगफली की खरीद कर खानापूर्ति कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका में यह मामला उठाने पर कुछ सेंटरों पर 20 और कुछ पर 50 टोकन जारी किए गए।
बीकानेर•Nov 28, 2024 / 01:37 am•
Brijesh Singh
Hindi News / Bikaner / मूंगफली के समर्थन मूल्य पर खरीद में झोल-झाल पर एक्शन, केंद्र और राज्य सरकार ने मांगी रिपोर्ट, अफसरों में हड़कंप