scriptUP Weather: रोज-रोज की आंधी बारिश ने बर्बाद की आम की फसल, कल के बाद फिर 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, चलेगा अंधड़ | UP Weather Rains And Hails Damage Mango Farming | Patrika News
बिजनोर

UP Weather: रोज-रोज की आंधी बारिश ने बर्बाद की आम की फसल, कल के बाद फिर 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, चलेगा अंधड़

UP Weather: जिस महीने में लू चलती हैं, उसमें लगातार हुई बारिश ने कई फसलों को काफी ज्यादा नुकसान किया है। इसमें एक आम की फसल भी है।

बिजनोरMay 20, 2023 / 09:26 pm

Rizwan Pundeer

Rain in UP

लगातार आंधी बारिश ने खासतौर से फलों को नुकसान किया है।

UP Weather: मई महीने यूपी का मौसम बार-बार बदलता रहा है। लगातार कभी तेज धूलभरी आंधियां चलने लगती हैं तो तभी बारिश होती है। ये ऐसा मौसम है, जब आम की फसल तैयार हो रही है। आम की कुछ नस्लें बाजार में आने लगी हैं, तो दशहरी जैसी सबसे ज्यादा खाया जाने वाला आम अभी पेड़ों पर है। ऐसे में तेज आंधी चलने से आम की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। आंधी में आम पेड़ से गिर जाने के अलावा स्वाद पर भी फर्क पड़ रहा है। आम में मिठास के लिए लू चलना जरूरी है लेकिन जिस तरह से इस साल मौसम रहा है और लगातार बूंदाबांदी हुई है। उसे देखते हुए खेती को जानने वाले मान रहे हैं कि आम की मिठास तो इस साल आधी रह जाएगी।

3 दिन तक फिर से बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 22 मई से फिर मौसम बदलने की बात कही है। विभाग के मुताबिक 22 से 25 मई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 20 और 21 मई को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद बारिश कौ दौर शुरू होगा।

इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bijnor / UP Weather: रोज-रोज की आंधी बारिश ने बर्बाद की आम की फसल, कल के बाद फिर 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, चलेगा अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो