दरअसल, ये मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के गंज इलाके का है। यहां ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी का मौहोल बन गया । मुस्लिम समुदाय के लोगो का कहना है की ये हमारे बुजुर्गो की संपत्ति है, जिसे प्रजापति समाज के कुछ दबंग भूमाफिया कब्ज़ा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं। लेकिन प्रशासन चुप-चाप इन भूमाफियाओं का लगातार साथ दे रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष के संजय भार्गव के लोगों का यह कहना है की कही न कही प्रशासन भी इन भूमाफियाओ से मिलकर अवैध निर्माण करने का काम कर रहा है। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने दो महिलाओ सहित तीन लोगों को हिरासत मे ले लिया है । मौके पर पहुंचे सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि जमीन में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। इसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और एक पक्ष के कुछ शरारती तत्व के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजवा दिया गया है। निर्माण कार्य की जमीन की पैमाईश कराके राजस्व रिपोर्ट के बाद जमीन पर निर्माण कार्य को पुलिस मौजूदगी में कराया जाएगा।