किरतपुर क्षेत्र के रहने वाले बाबा सोमनाथ से भी इन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना चाहा था। लेकिन उस घटना को ये अंजाम देने में ना कामयाब साबित हुए थे। पुलिस ने बाबा सोमनाथ की निशान देही और सूचना पर घुमंतू जाति के 3 को चांदपुर रामलीला मैदान से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान तीनों ने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है।
मालूम हो कि 2 सितंबर को गांव चमरौला के देव स्थल पर पुजारी मुन्ना लाल की धारदार हथियार से हत्या करके बदमाश मौके से फरार हो गए थे। चांदपुर सीओ ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पीड़ित बाबा सोमनाथ की सूचना पर पुलिस ने घुमंतू जाति के तीन लोगों को चांदपुर रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया है। ये तीनो गुलफाम, हुकुम सिंह और ओमप्रकाश शाहजहापुर के रहने वाले है। इन लोगो ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वो पुजारी के पास लूट करने गए थे। विरोध करने पर उन्होंने पुजारी की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी थी। यहां से 15 हज़ार रुपया लेकर फरार हो गए थे। केलनपुर कि महिला के साथ भी लूट करने के बाद हत्या की बात इन लोगो ने स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उनके पास हत्या में यूज किया गया हत्यार बरामद कर लिया है।