दरअसल, नांगल थाना क्षेत्र के नांगल गांव में स्थित जय महाकाली मंदिर के पुजारी रामदास गिरी की तीन दिन पूर्व अज्ञात बदमाश ने सर में डंडा मारकर हत्या कर दी थी। पुजारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सुबह सफाई कर्मचारी ने मंदिर परिसर में जाकर देखा तो पुजारी खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। पुजारी की हत्या के बाद एसपी बिजनौर ने भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था और घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें स्वाट टीम, थाने की पुलिस व एक अन्य टीम को लगाया है। सोमवार को बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में पुजारी रामदास गिरी हत्यारे जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी जीशान ने सट्टे का लकी नंबर लेने के लिए बाबा रामदास गिरी को हजारों रुपए की कीमत का फोन दिलाया था। लेकिन बाबा रामदास गिरी के द्वारा बताया गया सट्टे का नंबर नहीं आया। जिससे निशान का लाखों का नुकसान हो गया। जिसके बाद गुस्साए जिसान ने बाबा रामदास गिरी को डंडे से सर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीशान को जेल भेज दिया है।